scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 26 जून: वृषभ के लिए आज का दिन शुभ, जल्दबाजी में निर्णय ना लें वृश्चिक राशि वाले

Tarot horoscope 26 जून 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज का दिन वृषभ राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. वहीं वृश्चिक राशि वालों को जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना चाहिए. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

Advertisement
X
आज का टैरो राशिफल (Tarot horoscope 26 June)
आज का टैरो राशिफल (Tarot horoscope 26 June)

Tarot horoscope 26 जून 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज का दिन वृषभ राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. वहीं वृश्चिक राशि वालों को जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना चाहिए. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

मेष: Page of cups
किसी-किसी समय बहुत अधिक सोच-विचार करने से कुछ उपलब्धियां हाथ से निकल भी सकती हैं. इसलिए तुरंत निर्णय लेकर काम शुरू करें. युवा वर्ग को किसी वजह से करियर संबंधी योजनाओं को अभी टालना पड़ सकता है.
उपाय: शनि चालीसा का पाठ करें.

वृष: ACE of pentacles
आज अधिकतर समय मार्केटिंग और बाहरी गतिविधियों को पूरा करने में ही व्यतीत हो जाएगा. अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए भी समय अनुकूल है. सरकारी सेवारत लोग किसी प्रकार की समस्या में फंस सकते हैं, इसलिए सावधान रहें.
उपाय: शनि स्तोत्र का पाठ करें.

मिथुन: Knight of pentacles
आध्यात्मिक और गूढ़ विज्ञान को जानने के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा और आपको उत्तम जानकारी भी हासिल होगी. आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में आपका प्रयास काफी हद तक कामयाब रहेगा.
उपाय: शमी के पौधे में दीपक जलाए.

Advertisement

कर्क: The hermit
आपकी समस्याओं को सुलझाने में जीवन साथी और पारिवारिक सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहेगा. आपसी संबंध भी सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे. बदलते मौसम से अपना बचाव रखें. जुकाम, खांसी जैसी एलर्जी होने की आशंका है.
उपाय: शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें.

सिंह: The lovers
वर्तमान समय उपलब्धियों वाला है. इस समय अपनी पूरी मेहनत व ऊर्जा अपने कार्यों के प्रति लगा दें. ध्यान रखें कि किसी पड़ोसी व्यवसायी के साथ लड़ाई-झगड़े जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं. इसमें अपने गुस्से व आक्रोश पर काबू रखना जरूरी है.
उपाय: महा मृत्युंजय का पाठ करें.

कन्या: the magician
आज ग्रहों की स्थिति काफी संतोषजनक है. इस समय आप अपनी प्रतिभा को पहचाने और पूरी ऊर्जा के साथ अपनी दिनचर्या व कार्यप्रणाली को व्यवस्थित रखें. घर में नजदीकी संबंधियों के आगमन से मनोरंजन व उत्साह भरा माहौल रहेगा.
उपाय: सुंदर कांड का पाठ करें

तुला: Three of swords
आज दोपहर बाद परिस्थितियां बेहतरीन होने वाली है. कुछ समय से आपको जिस सुकून की तलाश थी, वह आपको हासिल होने वाला है. विद्यार्थियों को आशा के अनुरूप परिणाम मिलने से उनका आत्मबल बढ़ेगा.
उपाय: ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्रा का पाठ करें.

वृश्चिक: Seven of cups
जल्दबाजी और भावुकता में लिए गए निर्णय गलत हो सकते हैं. आपके कुछ सपने अधूरे रहने की वजह से मन थोड़ा उदास भी रहेगा. वाहन आदि की उचित सर्विस करवाते रहें, अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है.
उपाय: तुलसी में दीपक जलाएं.

Advertisement

धनु: Page of wands
व्यवसायिक गतिविधियां आज कुछ मंद ही रहेंगी. इस समय कार्यक्षेत्र की आंतरिक व्यवस्था और कार्यशैली में कुछ परिवर्तन लाने की जरूरत है. सरकारी सेवारत व्यक्ति किसी भी गैर कानूनी काम में रुचि ना लें, कोई इंक्वायरी आदि की स्थिति बन रही है.
उपाय: बजरंग बाण का पाठ करें.

मकर: The chariot
भाई-बहनों के साथ संबंधों में मधुरता बनाकर रखें. साथ ही बच्चों की गतिविधियों और संगति का भी ध्यान रखना जरूरी है. आज किसी भी प्रकार की यात्रा ना ही करें, तो उचित रहेगा.
उपाय:  शनि स्तोत्र का पाठ करें.

कुंभ: five Of cups
अगर कोई राजकीय काम रुका हुआ है तो आज उसे पूर्ण करने का उचित अवसर है. पिछले कुछ समय से चल रहे आपके प्रयासों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. घरेलू और कामकाजी महिलाएं अपने घर परिवार के प्रति जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से निभाने में सक्षम रहेंगे.
उपाय: विष्णु कवच का पाठ करें.

मीन: The wheel of fortune
व्यवसायिक व्यवस्था में सुधार आएगा. अधिकतर काम समय पर पूर्ण भी हो जाएंगे. छोटी-मोटी परेशानियां आ सकती है, परंतु आप अपनी योग्यता द्वारा उनका निवारण करने में सक्षम रहेंगे. ऑफिस में चापलूस लोगों के प्रभाव में ना कर अपने कार्य पर ही ध्यान दें.
उपाय: नमः शिवाय का पाठ करें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement