scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 26 March 2025 Makar (Capricorn): मकर वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है, जानिए कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य

Tarot Rashifal 26 March 2025 Makar (Capricorn): मकर वाले कार्य में आई रुकावट के समाधान के लिए किसी बड़े अधिकारी से मिल सकते हैं. आपको विश्वास हैं कि इससे आपकी समस्या सुलझ जाएगी. अपने कार्य को पूरा मेहनत से करने का प्रयास किया है.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will today be auspicious?
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will today be auspicious?

मकर (Capricorn):-
Cards:- Six of cups
मित्रों के बीच के विवाद में आप खुद को फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं. जबकि आपकी गलती कुछ भी नहीं है. सामने वालों को समझना आपको महंगा पड़ सकता हैं. कार्य में आई रुकावट के समाधान के लिए  किसी बड़े अधिकारी से मिल सकते हैं. आपको विश्वास हैं कि इससे आपकी समस्या सुलझ जाएगी. अपने कार्य को पूरा मेहनत से करने का प्रयास किया है. इसलिए आपको निडर होकर अपनी बात रखना चाहिए. आपके ननिहाल पक्ष से आपके लिए कोई बहुत अच्छी सूचना आ सकती हैं. यह सूचना किसी संपत्ति की मिलने को लेकर हो सकती है. आपको जल्द ही कुछ बहुत अच्छा समाचार मिलने वाला है. जो आपको काफी खुशी और तसल्ली दे सकता हैं. हो सकता हैं कि आप किसी बात को लेकर थोड़े समय से परेशान हो रहे हो. एक अनुभवी महिला का आपके साथ बात करना और आपकी परेशानी को सुनकर उसका हल निकालने का प्रयास करने से आपकी परेशान हल हो सकती हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ अच्छी वेतन वृद्धि भी हो सकती है. नई नौकरी की प्राप्ति भी हो सकती है. 

Advertisement

स्वास्थ्य: पूर्व में हुई शल्य चिकित्सा के कारण काफी परेशानी हो रही है. जल्द ही इस परेशानी से बाहर निकल सकते है. 

आर्थिक स्थिति: कुछ अच्छे अवसर आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते है. परिवार में किसी के विवाह के चलते अच्छा खासा खर्चा हो सकता है. 

रिश्ते : ननिहाल पक्ष से रिश्तों में मजबूती आ सकती है. विवाह के लिए कोई अच्छा प्रस्ताव आ सकता है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement