scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 27 April 2025 Kumbh (Aquarius): धन का निवेश सही जगह पर करना भविष्य में फायदेमंद साबित हो सकेगा, कलह-विवाद से बचें

Tarot Rashifal 27 April 2025 Kumbh (Aquarius): किसी विवाद के चलते लोगों से अब आप दूरी बना सकते हैं. प्रिय के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता हैं. इस स्थिति में सामने वाला अपनी गलती को छिपा कर आप पर हावी होने का प्रयास कर सकता हैं. जिसके चलते काफी गुस्सा हो सकते हैं. खुद को अकेला महसूस कर सकते है.

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

कुंभ (Aquarius):-
Cards :The High Priestess 

लोगों के साथ अपना ज्ञान बांटना और सामने वाले को सही सलाह देने का प्रयास आपको लोगों के बीच लोकप्रिय बनाता आया हैं. किसी विवाद के चलते लोगों से अब आप दूरी बना सकते हैं. प्रिय के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता हैं. इस स्थिति में सामने वाला अपनी गलती को छिपा कर आप पर हावी होने का प्रयास कर सकता हैं. जिसके चलते काफी गुस्सा हो सकते हैं. खुद को अकेला महसूस कर सकते है. किसी के साथ भी अपनी परेशानी को साझा करने की जरूरत महसूस नहीं कर रहे हैं. अपने साथ जुड़ने का प्रयास मन को शांत करने में सहायक साबित हो सकता है. ध्यान साधना और अध्यात्म की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं. धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़ते रहे. जीवनसाथी को लेकर आप के मन में चिंता बन रही है.  वैवाहिक जीवन में किसी का हस्तक्षेप आपको परेशान कर सकता हैं. कोशिश कर सामने वाले के किसी भी मंसूबे को पूरा न होने दें. 

स्वास्थ्य : पाचन से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है.  मन में बेचैनी और उद्गीनता के कारण आपको तनाव रह सकता है. लोगों से बात कर अपने तनाव को दूर कर सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति : धन का अनावश्यक दुरुपयोग न करें.  धन का निवेश सही जगह पर करना भविष्य में फायदेमंद साबित हो सकेगा. 

रिश्ते : किसी भी संबंध  पर आप विश्वास नहीं कर पा रहे है. पूर्व में घटित कुछ घटनाएं आपके जीवन में नए संबंध बनाने नही दे पा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement