मकर (Capricorn):-
Cards:- The Hanged Man
जीवन में कुछ बदलाव लाने की जरूरत महसूस कर सकते हैं. किसी कार्य को करने में कई बार विफलता मिल चुकी हैं. अब पुनः उसी कार्य को अलग ढंग से करने की कोशिश कर रहे है. आपको पूर्ण विश्वास है, कि इस बार सफलता जरूर मिलेगी. ना चाहते हुए भी कुछ लोगों के साथ रिश्ते बनाएं रखने पड़ रहे हैं. इस जगह किसी भी बात पर अपनी कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचते आएं है. किसी बड़े अधिकारी के साथ अपने संबंधों को लेकर काफी उत्साहित हो सकते है. सामने वाला आपकी काबिलियत और नम्र व्यवहार की काफी कदर करता है. अपने को पूर्व की कटु यादों से बाहर निकालने की कोशिश करें. जो बीत चुका है. उससे सबक लेकर आगे बढ़ने में ही समझदारी है. कोई ऐसा रिश्ता जो दिल के काफी करीब रहा है. पर अब उससे कुछ मनमुटाव हो सकता हैं. इस स्थिति से बातचीत कर बाहर निकला जा सकता है. लेकिन हो सकता है, कि इसके लिए पहल आपको ही करना पड़े.
स्वास्थ्य: बाहर के गलत खानपान के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है. अपने खानपान पर नियंत्रण रखें.
आर्थिक स्थिति: कुछ समय से जो भी आर्थिक परेशानी चली आ रही थी. वो अब दूर होती नजर आ सकती हैं.
रिश्ते: किसी बड़े व्यक्ति के साथ कुछ विवाद हो गए हैं. जिसके कारण सभी परिजन आपसे नाराज हो सकते है.