तुला (Libra):-
Cards:-Four of swords
कार्य की अधिकता से शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी थकान महसूस हों रही हैं. थोड़े समय के विश्राम लेकर पुनः अगले कार्य से पूर्व फिर से शक्ति और ऊर्जा को संचित करने का है. काफी परिश्रम के बाद भी अभी तक कार्य पूरा न होने से मन विचलित हो सकता हैं. इस समय विचारों को आराम देकर अपनी कार्य नीति पर दोबारा मंथन करना चाहिए. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी की बेरुखी आपको हताशा दे रही है. अपनी किसी गलती के लिए माफी मांग सकते हैं. यदि किसी व्यक्ति के साथ संघर्ष की स्थिति बनी हुई हैं. तो इस समय उससे समझौता करना बेहतर होगा. क्योंकि ये संघर्ष आपकी तरक्की में बाधा उत्पन्न कर सकता हैं. अतीत की गलतियों का दोहराव न करें. वर्तमान समय उन गलतियों से बाहर निकलने और जीवन में सफलता की तरफ बढ़ने का हैं. कोई भी गलती आपके अच्छे भले कार्यों को नुकसान पहुंचा देगी. थोड़ा सजग रहें. आस पास के वातावरण में क्या चल रहा है. उससे अनभिज्ञ न रहें.
स्वास्थ्य : कार्य की अधिकता के चलते मानसिक तनाव बढ़ रहा है. चिकित्सक आपको आराम के लिए सख्त हिदायत दे सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: पूर्व के किसी धन निवेश ने आपको अच्छा लाभ पहुंचाया हैं. इस धन को पुनः किसी अच्छी योजना में निवेशित करने पर विचार कर सकते हैं.
रिश्ते: अपने किसी के दिल को काफी दु:खाया है. अपने गलत व्यवहार की माफी मांग सकते है.