कुंभ (Aquarius):- Cards:- The Fool
जो कुछ भी अतीत में हो चुका हैं. उससे बाहर आकर जीवन को बेहतर बनाने के लिए आगे बढ़ चुके हैं. सारा आसमान आपके लिए हो सकता हैं. बस अपनी सोच को सकारात्मक और धैर्य को बनाए रखें. कुछ विपरीत परिस्थितियों के साथ अभी तक सामना करना पड़ रहा हैं. उनसे घबराए नहीं. वो आपको कुछ न कुछ सबक देकर ही जाएंगी. जीवन में कुछ न कुछ सीखते रहने की इच्छा शक्ति के चलते आपने काफी ज्ञान अर्जित किया है. अपने इस ज्ञान और समझ से किसी नए व्यवसाय की शुरुआत शीघ्र ही कर सकते हैं. नए नौकरी की प्राप्ति भी हो सकती हैं. स्वभाव का चंचलपन कई बार जोखिम में फंसा सकता हैं. किसी भी नए कार्य जिसमें थोड़ा बहुत भी जोखिम हो, को करने से पहले अच्छे से जानकारी जरूर एकत्र जरूर करें. प्रेम संबंध में नवीनता और माधुर्य को महसूस करेंगे. यदि कुछ रिश्तों में कुछ कड़वाहट आ रही थी. तो इस समय उनको पहले से अच्छा करने के प्रयास आपको सफलता दिलाएंगे.
आर्थिक स्थिति: समय आपके अनुकूल जरूर है. पर पैसों का लेनदेन सावधानी से करें. यदि किसी पर पूर्ण विश्वास न हो. तो उसके साथ धन संबंधी व्यवहार न करें.
स्वास्थ्य: खाने के प्रति ज्यादा रुचि होने के चलते वजन काफी बढ़ चुका है. इस बढ़ते वजन को नियंत्रित करें. खानपान में परहेज बनाएं.
रिश्ते: प्रिय के परिजनों के साथ छोटा सा विवाद आप दोनों के बीच नाराजगी का कारण बन सकता हैं. सामने वाले से माफी मांग कर रिश्ता सुधार सकते हैं.