मीन (Pisces):- Cards:- The Chariot
जीवन का रथ अच्छी गति से आगे बढ़ता जा रहा हैं. कार्य में क्या सही गलत हैं, ये समझे बिना आगे न बढ़ें. कार्य को आगे बढ़ाने के लिए कुछ यात्राएं करना पड़ सकती हैं. ये यात्राएं आपको अलग लोगों से मुलाकात कराएंगी. कुछ लोगों की मित्रता आगे चलकर अच्छा लाभ पहुंचा सकती हैं. कार्य क्षेत्र में किसी नए अधिकारी के आगमन से वातावरण में एक अलग ही उत्साह और सकारात्मकता आती नजर आएंगी. सभी लोग के साथ उच्च अधिकारी का व्यवहार काफी संयमित होने से प्रसन्नता का माहौल बना हुआ है. विवाह के लिए आया रिश्ता सबकी सहमति से आगे बढ़ सकता हैं. मनचाहे जीवनसाथी को पाने की खुशी आपको उत्साहित कर सकती हैं. काफी समय बाद संतान प्राप्ति के योग बनते नजर आ सकते हैं. किसी नई नौकरी की प्राप्ति भी हो सकती हैं. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं. किसी बड़े बुजुर्ग से कोई कीमती उपहार मिल सकता हैं.
स्वास्थ्य: जल्दबाजी में वाहन न चलाएं. गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य और खानपान का ख्याल रखें.
आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर कुछ परेशान हो सकते है. किसी से कुछ कीमती उपहार मिल सकता हैं.
रिश्ते: परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. बड़े बुजुर्ग की सेवा का अवसर प्राप्त हो सकता हैं.