scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 27 September Kumbh (Aquarius): कुंभ राशि वालों को जीवनसाथी का खर्चीला स्वभाव थोड़ा परेशान कर सकता है, ऐसा बीतेगा दिन

Tarot horoscope 27 september 2024: लापरवाही के चलते स्वास्थ्य समस्या काफी बड़ा ली है.बार-बार अस्पताल जाने की नौबत आ सकता है. रात के वक्त वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी रखें. 

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Page of swords

विचारों में चल रही नकारात्मकता ने जीवन में उथल पुथल मचा दी है. ऐसा महसूस कर सकते हैं, कि जैसे आपको किसी ने तूफान के बीचों बीच छोड़ दिया है. चारों तरफ आपको अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा है.आपको इस स्थिति से बाहर निकाने के लिए अपनी सोच में बदलाव लाने की जरूरत है.साथ ही आपको अपने व्यवहार में गंभीरता लाना चाहिए.आप किसी नए कार्य को शुरू कर चुके है.आपको आपने बचपने को छोड़कर आगे अपने कार्यों में पूरी तरह अपने प्रयास करके आपने लिए सफलता को प्राप्त करना है.आगे आपके लिए कुछ नए अवसर आ रहे है.

जो आगे चलकर आपको बेहतर प्रतिफल देंगे.आपकी मेहनत और कार्यशैली आपके सहयोगियों को प्रभावित करती है. किसी रिश्ते में अनबन चल सकती है.सामने वाले को ना समझने की जिद्द आपके रिश्तों को  खराब कर सकती है.आपको अपने सोच में बदलाव लाना चाहिए.जिससे आपके रिश्ते में पहले की तरह मधुरता आ जाए.

Advertisement

स्वास्थ्य : लापरवाही के चलते स्वास्थ्य समस्या काफी बड़ा ली है.बार-बार अस्पताल जाने की नौबत आ सकता है. रात के वक्त वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी रखें. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति की मजबूती के लिए व्यापार विस्तार कर सकते हैं. पिता से विस्तार के लिए अच्छा आर्थिक लाभ मिल सकता है. जीवनसाथी का खर्चीला स्वभाव थोड़ा परेशान कर सकता है.

रिश्ते : जल्दबाजी में लोगों पर विश्वास करना कम कर दे अपने इस जल्दबाजी के चलते काफी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है .माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जाने की तैयारी कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement