मीन (Pisces):-
Cards:- Five of Pentacles
गलत जीवनसाथी के चयन ने कई लोगों को आपसे दूर कर दिया हैं. माता पिता के साथ करीबी परिजनों की नाराजगी भी उठाना पड़ रही हैं. परिवार से दूर कहीं नौकरी की तलाश कर सकते हैं. किसी बड़े व्यक्ति के साथ संपत्ति को लेकर विवाद काफी बढ़ सकता हैं. सामने वाला अपने पद और रुतबे का उपयोग आपके कार्यों को खराब करने के लिए कर सकता हैं. किसी करीबी पर किया विश्वास आपको परेशानी में डाल सकता हैं. उसकी गलत संगत के चलते कुछ लोगों के साथ विवाद की स्थिति बनी हुई हैं. जिसके चलते ना चाहते हुए आप भी इस विवाद का हिस्सा बन गए हैं. इस समस्या से बाहर निकलने के लिए परिवार के किसी बड़े व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. इस संगत ने आपको काफी नुकसान पहुंचाया हैं. जिसके चलते आर्थिक हानि के साथ मान सम्मान की भी हानि हो सकती हैं. धैर्य और संयम के साथ कार्यों को पूरा करें. वाणी पर नियंत्रण रखें. दूसरों के ऊपर गुस्सा करते समय अपशब्दों का उपयोग न करें.
स्वास्थ्य: जीवनसाथी का लगातार बिगड़ता स्वास्थ्य चिंता में डाल सकता हैं. बदलते मौसम के कारण खानपान पर विशेष ध्यान दें.
आर्थिक स्थिति: व्यवसाय में गलत निर्णय के चलते आर्थिक हानि हो सकती हैं. परिवार में किसी के विवाह में काफी खर्चा हो सकता हैं.
रिश्ते: भाई बहनों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा की योजना बना सकते हैं. परिजनों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.