सिंह (Leo):- Cards:- The Hanged Man
कभी-कभी परिस्थितियां आपके पक्ष में नजर आती हुई भी आपके पक्ष में नहीं होती. ऐसी किसी भी परिस्थिति से बाहर आने के लिए अपने नजरिए को बदलने की आवश्यकता होती है. जल्द ही जीवन में अच्छा परिवर्तन आ सकता है. हो सकता ये परिवर्तन आपके नियंत्रण में ना रहे. लेकिन इस समय आपके द्वारा लिया गया निर्णय ज्यादा महत्वपूर्ण सिद्ध होगा. इस स्थिति में आपका निर्णय अच्छा या बुरा कुछ भी हो सकता है. एक बार निर्णय लेने पर उससे पीछे हटना आपके लिए असंभव होगा.
कुछ स्थितियां जो सामने आ रही है. वो वैसी नहीं है, जैसी दिख रही है. हो सकता है, कुछ समझौते करने पड़ जाए. अभी किया गया कोई भी परिश्रम व्यर्थ नहीं जायेगा. मन में अध्यात्म के प्रति झुकाव अनुभव कर सकेंगे. जीवन में होने वाले परिवर्तन से पुरानी बातों से मुक्ति मिलती है. इन परिवर्तनों से नए रास्ते और नए साधन नजर आते है.
स्वास्थ्य : लगातार बढ़ते सिरदर्द से कार्य में रुकावट आ रही है. वाहन चलाते समय सजग रहे. खासकर देर रात को वाहन चलते समय विशेष सावधानी बरते.
आर्थिक स्थिति : परिवार में किसी की बिगड़ती तबीयत के चलते काफी धन खर्च हो सकता है. व्यर्थ के कार्यों पर धन सोच समझकर खर्च करें.
रिश्ते : लोगों को समझने के नजरिए में बदलाव लाइए. परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते है.