scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 28 February 2025 Tula(Libra): तुला वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 28 February 2025 Tula(Libra): अतीत में परिवार में संपत्ति को लेकर काफी तनाव रहा है, जिसके चलते सभी परिजन आपस में एक दूसरे से दूरियां बना बैठे थे. किसी बड़े बुजुर्ग की समझाइए पर एक बेहतर समझौता सबके हक को ध्यान रखते हुए की कर सकते है.

Advertisement
X
तुला राशिफल
तुला राशिफल

तुला (Libra):- Cards:- Six of cups

Advertisement

पुरानी सुखद यादें बार-बार मन में खुशी का अनुभव कर सकती हैं. किसी खास व्यक्ति से जुड़ी हुई यादें आपको पुराने दिनों की तरफ ले जा रही हैं. इन यादों में कुछ यादें दुखद भी हैं. वर्तमान को निखारने और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए यदि पिछली बातों को याद करने में समय बर्बाद ना किया जाए, तो अच्छा रहेगा. जो बीत गया उसे भूल जाना ही बेहतर होगा. पारिवारिक संबंध बेहतर होते नजर आ रहे हैं.

अतीत में परिवार में संपत्ति को लेकर काफी तनाव रहा है, जिसके चलते सभी परिजन आपस में एक दूसरे से दूरियां बना बैठे थे. किसी बड़े बुजुर्ग की समझाइए पर एक बेहतर समझौता सबके हक को ध्यान रखते हुए की कर सकते है. अतीत में हुई कठिन परिस्थितियों ने आप सभी को काफी कुछ सिखा दिया है. आगे बढ़ाने के लिए उस शिक्षा को हमेशा याद रखें, जो यादें बहुत दुखी करती है. उसे भूल जाए और जो आगे बढ़ने का संदेश दे रहा है, उसे हमेशा साथ रखा जाए. 

Advertisement

स्वास्थ्य: काफी समय पूर्व हुई किसी दुर्घटना में लगी चोट का दर्द आज भी कई बार उभर आता है, जिससे कार्य करने में काफी परेशानी होती है. 

आर्थिक स्थिति: कुछ आर्थिक परेशानी बनी हुई है. अपने पिता से मदद की बात कह सकते है. 

 रिश्ते: पति के साथ अनबन खत्म हो रही है. एक दूसरे को माफ कर आगे बढ़ेंगे. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement