scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 29 april 2025 sagittarius (dhanu): आर्थिक स्थिति अच्छी हो रही है, खर्चों पर नियंत्रण रखें

Tarot horoscope: कार्यक्षेत्र में पदोन्नति की सूचना मिल सकती है. कार्यों को सही तरीके से करने का प्रयास मान सम्मान में वृद्धि करता है. नए व्यवसाय की शुरू करने की योजना पर कार्य कर सकते है. किसी भी कार्य में यदि काफी रुकावटें आ रही हैं.

Advertisement
X
Know from Tarot card reader how will the day be for Sagittarius today?
Know from Tarot card reader how will the day be for Sagittarius today?

धनु (Sagittarius):-
Cards:- The Chariot

लंबे समय से किसी व्यवसाय को लेकर विचार कर रहे है. कार्य के सिलसिले में की गई यात्राएं अच्छे परिणाम ला सकती है. कुछ नए लोगों से बने मित्रतापूर्ण संबंध आगे भविष्य में किसी नए व्यवसाय की शुरुआत में काफी सहयोगात्मक रहेंगे. लोगों के साथ व्यर्थ के विवाद में ना पड़े. ऐसे लोग जिन्हें कुछ भी समझने का कोई फायदा नही होता है. उनसे तो बिलकुल भी बहस ना करें. अन्यथा आपको ही परेशान होना पड़ेगा. अचानक से किसी नए संबंध की शुरुआत मन में उत्साह भर देगी. सामने वाले के बारे में जानकारियां प्राप्त करने को मन व्याकुल होने लग सकता है.

कार्यक्षेत्र में पदोन्नति की सूचना मिल सकती है. कार्यों को सही तरीके से करने का प्रयास मान सम्मान में वृद्धि करता है. नए व्यवसाय की शुरू करने की योजना पर कार्य कर सकते है. किसी भी कार्य में यदि काफी रुकावटें आ रही हैं. तो अपने कार्यों का पुनः आकलन करें. हो सकता है कि किसी जगह आप किसी तरह की चूक कर रहे हो. ऐसे लोग जो हमें सिर्फ नीचा दिखाने की कोशिश करते है. उनसे थोड़ा बचकर रहे. कभी कभी किसी की आलोचना से आपको आगे बढ़ने का मौका मिल जाता है. रिश्तों में आ रही कड़वाहट दूर करने का प्रयास करें. 

स्वास्थ्य : लंबे समय से लगातार यात्राएं करने से पाचन संबंधित की बड़ी परेशानी की आशंका हो रही है. पैरों के दर्द के कारण चलने फिरने में काफी परेशानी हो रही है. 

Advertisement

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति अच्छी है. नई व्यवसाय में जल्द ही अच्छा आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ सकती है. खर्चो पर नियंत्रण रखें. 

रिश्ते:पूर्व में किसी रिश्ते में काफी धोखा और विश्वासघात मिला हैं. जिसके चलते नए रिश्ते में बंधने से डर लग सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement