धनु (Sagittarius):-
Cards :- Eight of swords
परिवार के बड़े बुर्जुगों की रूढ़िवादी और पुरानी सोच के चलते आप व्यवसाय को आगे नहीं बढ़ा पा रहे है.ऐसा अनुभव कर रहे है,जैसे कि आपको उन्नति को किसी ने बांध कर रख दिया हो.खुद के भीतर छटपटाहट बढ़ती ही जा रही है.आपके परिजनों ने आपको व्यवसाय में किसी भी तरह की सहायता देने के लिए मना कर दिया है. चारों तरफ से नकारात्मकता आपको घेरती जा रही है. आगे कदम बढाने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है. जल्द ही किसी का साथ इन सभी कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलने में मदद करेगा. इस व्यक्ति के अनुभवों से कुछ नए अवसर और संभावनाएं नजर आ सकेंगी. जिससे की व्यवसाय को उसके पुराने रूप में ही आगे बढ़ाया जा सकते.इससे आपके परिजनों की नाराजगी भी दूर की जा सकेगी. विचारों की नकारात्मकता,सकारात्मकता में परिवर्तित हो सकती है.किसी के साथ हुए अनबन जो आपके मन में बुरी सोच उत्पन्न कर रही थी.उसके भी समाप्त होने के संभावना बनती दिखाई दे रही है.
स्वास्थय : विचारों की अधिकता के कारण मानसिक तनाव काफी बढ़ता जा रहा है.रात के समय वाहन चलते समय सावधान रहे.
आर्थिक स्थिति : व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए ऋण प्राप्ति की कोशिश कर रहे है. आपको विश्वास है कि आपको जल्द ही कुछ उम्मीद मिल सकती है.
रिश्ते: आपको आपके प्रेम संबंध में असफलता मिली है. इस बात ने नए रिश्तों पर से विश्वास ही उठा दिया है. आपको अपने अतीत से बाहर आकर आगे की तरफ देखना चाहिएजिससे आपको आगे बढ़ने में मदद मिल सके.