कुंभ (Aquarius):-
Cards:-The Tower
कुछ समय पहले तक गलत कार्यों और गलत संगत में लिप्त होने की वजह से काफी गलतियां करते आए हैं. जिसके परिणाम अब आपके सामने आ सकते हैं. इस कारण आपके परिजनों को भी थोड़ी परेशानी उठाना पड़ सकती हैं. जिससे आपको काफी शर्मिंदगी सहन करना पड़ रही हैं. अब अपने जीवन को प्रभावित करने वाले सभी लोगों से दूरी बना सकते हैं. किसी की बातों की सच्चाई जाने बिना अपनी कोई भी प्रतिक्रिया न दे.हो सकता हैं, कि आपको जो बात बताई गई हो. वो पूरी तरह सच न हो. इसलिए सुनी सुनाई बात पर पूरी तरफ बिना जांचे विश्वास न करें. संतान सुख की प्राप्ति होने की उम्मीद बनती नजर आ रही हैं. किसी भी विवाद को बढ़ने न दे. हर परिस्थिति में धैर्य और संयम बनाए रखने का प्रयास करें. जो हो रहा हैं अगर उसमें आपका कोई अहित न हो तो उसको ईश्वर की मर्जी मानकर आगे बढ़े. पति पत्नी अपने रिश्ते को लेकर कोई निर्णय कर सकते है. जो शायद बहुत अच्छा न हो.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को लेकर काफी लापरवाह है. जिसके चलते किसी भी समस्या को नजर अंदाज कर देते है.
आर्थिक स्थिति: धन कमाने के नए रास्ते ढूंढ सकते है. धन का निवेश सोच समझकर करेंगे.
रिश्ते: अपने प्रिय के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा कर सकते है. दोनों में से कोई भी अभी झुकने को तैयार नहीं है.