मकर (Capricorn):- Cards:- Seven of swords
अपने नम्र और संयमित स्वभाव के चलते सभी लोगों की मदद करते आए हैं. आपके आस पास के लोगों की बेईमानी और राजनीति आपके कार्यों को प्रभावित कर सकती हैं. जिसके चलते व्यवसाय को भी नुकसान पहुंच सकता हैं. हो सकता है कि ये नुकसान आपको काफी बड़े संकट में डाल दे. फिर भी आपको हिम्मत नहीं हारनी है. सभी कार्यों की बारीक से बारीक बातों पर पुनः अवलोकन करने की कोशिश शुरू कर दी हैं. हालांकि इसमें समय अधिक लगेगा और परिश्रम भी बहुत करना होगा. फिर भी अपने व्यवसाय को पुन: वापस उठने के लिए पूरी हिम्मत से अपनी कोशिश को सफल बनाने की प्रयास कर रहे हैं. कुछ लोग आपकी नौकरी में अड़चनें पैदा कर सकते हैं. आपकी बनी बनाई साख को आपके उच्च अधिकारियों के सामने खराब करने की मंशा रखते हैं. ऐसे लोगों के साथ अपनी जरूरी और निजी बातों को साझा ना करें. साथ ही अपने आसपास के वातावरण के प्रति सचेत रहें. हो सकता हैं, कि किसी कार्य को करने में आप बिना ज्यादा श्रम किए अच्छी सफलता प्राप्त करने की मंशा रखते हो. इसके लिए किसी भी गलत रास्ते को ना अपनाए. क्योंकि गलत रास्ता देर सवेर हमें दूसरों के सामने बेइज्जत कर सकता हैं.
स्वास्थ्य: पूर्व की कोई स्वास्थ्य समस्या पुनः उभर सकती है. गर्भवती महिलाएं कहीं भी चढ़ते उतरते समय सावधानी रखें.
आर्थिक स्थिति: किसी दूसरे के पैसे को हड़पने का प्रयास न करें. किसी को पैसा बिना लिखा पड़ी के उधार ना दे.
रिश्ते: आपके और आपके प्रिय के संबंधों में किसी बात को लेकर तनाव आ सकता हैं.इस तनाव को दूर करने के लिए बातचीत करने का प्रयास कर सकते हैं.