मीन (Pisces):-
Cards:- The Star
यदि आप पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ किसी कार्य को कर रहे हैं तो विश्वास रखिए कि उस कार्य में आपको सफलता जरूर मिलेगी. चाहे कोई कुछ भी करें लेकिन आपको अपने ऊपर विश्वास बनाएं रखना हैं. कुछ लोग आपको नीचे गिरने की कोशिश कर सकते हैं. आपके आत्मविश्वास और मनोबल से उनके गलत इरादों को मिट्टी में मिला दें. लंबी बीमारी, खराब नौकरी या तनावपूर्ण संबंध, जिस भी कठिन परिस्थिति में खुद को घिरा हुआ पा रहे थे. उन सबसे अब धीरे-धीरे निजात मिलती हुई दिखाई दे सकती है. यदि किसी परिजन से कुछ मनमुटाव चल रहा था तो यह वक्त अनुकूल है. अपने रिश्तों में सुधार लाने के लिए प्रयत्न कीजिए. जिस भी काम के पूरे होने की उम्मीद लंबे समय से लगाए बैठे थे वह भी अब पूरी होती नजर आने लगेगी. एक सुखद परिवर्तन जीवन में महसूस कर सकते हैं. कोई नया संबंध भी शुरू हो सकता हैं. याद रखिए कि आशा से रहित होकर किसी भी सकारात्मक बदलाव की प्राप्त नहीं किया जा सकता हैं.
स्वास्थ्य: किसी लंबी बीमारी से बाहर निकलकर आ सकते हैं. गर्भवती महिलाओं को बाहर के खाने पीने का परहेज करने चाहिए.
आर्थिक स्थिति:किसी धन निवेश का प्रतिफल काफी लाभ लेकर आ रहा है. थोड़ी-थोड़ी पूंजी से बड़ी बचत की जा सकती हैं .
रिश्ते: प्रिय के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं जहां सामने वाला विवाह का प्रस्ताव दे सकता हैं.