मेष (Aries):-
Cards:-Page of Pentacles
अपने लक्ष्य तक पहुंचने और देखे गए सपनों को पूरा करने के लिए आपको अपने पूरा ध्यान अपने कार्य को सफलता पर केंद्रित करना पड़ेगा. जो भी चंचलता मन में बसी हुई हैं. उसकी जगह विचारों में गंभीरता लाना पड़ सकती हैं. जल्द ही आप किसी नए उद्यम जैसे अपनी रुचि के किसी कार्य की शुरुआत या फिर नए शैक्षिक कार्य की शुरुआत कर सकते है. इस समय आपकी व्यस्तता काफी ज्यादा हो सकती हैं. जिसके चलते आप अपने परिजनों और प्रिय को पर्याप्त समय दे पाने में असमर्थ हो सकते हैं. हो सकता हैं, कि किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो. जिसमें वेतन अधिक हो. कुछ बदलाव जल्द ही जीवन में आते नजर आ सकते हैं. जिसका प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा. किसी बड़े व्यक्ति के साथ कुछ नए सीखने की कोशिश कर सकते हैं. उसके अनुभव कार्य को आसानी से सीखने में सहायक रहेंगे. परिवार के सभी प्रयास मिलकर किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने की तैयारियों में व्यस्त हो रहे हैं.
स्वास्थ्य: भारी वजन उठाते समय थोड़ा सावधानी रखें. नसों के खींचने से हाथों में चोट लग सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी नई दुकान की शुरुआत करेंगे. इस कार्य के प्रति आपकी अभी कोई अभिरुचि नहीं हैं.
रिश्ते: किसी बच्चे के कारण पड़ोसी से विवाद हो सकता हैं. उसने झूठ बोलकर आप दोनों के बीच गलतफहमी करा दी हैं.