scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 31 मार्च 2025: वृषभ वाले सभी विवादों से रहें सावधान, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Tarot horoscope 31 मार्च 2025: अपने बचे हुए समय को समाजसेवा के कार्य करते हुए व्यतीत करना चाहते हैं. कुछ नकारात्मक विचार कार्यों की गति को धीमा बना सकते हैं.  ऐसी स्थिति में अपने कार्यों का पुनः मूल्यांकन करने का प्रयास करें. और सही तरीके से कार्य को पूरा करें.

Advertisement
X
Taurus Horoscope
Taurus Horoscope

वृषभ (Taurus):-
Cards:- Judgement

Advertisement

किसी करीबी के गलत व्यवहार के चलते मन आहत हो सकता हैं. इसके बावजूद आपने उसको माफ कर दिया हैं. ये समय बड़प्पन दिखाने का हैं. हो सकता हैं, कि कार्य क्षेत्र में कोई बड़ा निर्णय लेने की जरूरत पड़े.  ऐसी स्थिति में सभी परिस्थितियों को समझकर आगे बढ़ना और सही निर्णय लेना चाहिए. पूर्व में किए कुछ अच्छे कार्य सकारात्मक प्रतिफल के साथ जीवन में बदलाव का सकते हैं. अपने बचे हुए समय को समाजसेवा के कार्य करते हुए व्यतीत करना चाहते हैं. कुछ नकारात्मक विचार कार्यों की गति को धीमा बना सकते हैं.  ऐसी स्थिति में अपने कार्यों का पुनः मूल्यांकन करने का प्रयास करें. और सही तरीके से कार्य को पूरा करें. ससुराल पक्ष के हस्तक्षेप के चलते जीवनसाथी और उसके परिजनों से विवाद हो सकता हैं. सही समय पर इस विवाद का निपटारा कर लें. अन्यथा आगे बड़ी परेशानी हो सकती हैं. अपने फैसले खुले दिल ओर दिमाग से लें. किसी और की बातों में आकर फैसले न लें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: छोटी छोटी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरंदाज करना कभी किसी बड़ी परेशानी में डाल सकता हैं. चिकित्सक ने संपूर्ण शरीर की जांच की सलाह दी हैं. 

आर्थिक स्थिति: किसी मित्र के साथ कार्य करना अच्छा लाभ लेकर आ रहा है. फिजूलखर्ची न करें. 

रिश्ते: बच्चों के साथ कहीं खेलने जाने की योजना बन सकती हैं. परिवार के सभीजन इस बात से काफी उत्साहित नजर आयेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement