scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 19 मार्च 2024: तुला राशि वालों का ऐसा बीतेगा दिन, करें यह उपाय

आप धैर्य और संयम के साथ अपने सहयोगियों के साथ कार्य को सफल बनाने के प्रयास में जुट गए है.आप जिस भी कार्य या व्यवसाय को शुरू करने की सोच रखते है. उस कार्य की जवाबदारी स्वयं के कंधे पर रखिए,किसी और के नही.दूसरों के भरोसे किसी कार्य को पूरा करने में सावधानी रखिएगा.सामने आई किसी भी स्थिति में अपना आपा ना खोएं.

Advertisement
X

तुला (Libra):-
Cards:- The Emperor
आपके परिवार में सभी लोग अच्छे और उच्च पद पर कार्यरत होने के साथ नम्र और संयमित व्यवहार के हो सकते हैं.जिसके चलते आप भी अपनी संगत का चयन सोच समझकर करते आए हैं.कुछ लोगों का साथ आपके लिए अच्छा नहीं है.अपने आस पास के लोगों के व्यवहार को समझे और सतर्क रहें.जल्द ही पारिवारिक व्यवसाय में हाथ बंटाने का सुअवसर मिलने जा सकता है.पिता और परिवार के बड़े लोगों के अनुभव कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने में काफी सहायक रहेंगे.सफलता प्राप्त करने के लिए चुनौतियों के साथ कठिन परिश्रम करना ही पड़ सकता हैं.किसी भी कार्य को जल्दबाजी में पूरा करने के प्रयास से अपेक्षानुसार सफलता प्राप्त नही होती हैं.परिजन आपके विवाह को लेकर काफी चिंतित हो सकते है.मनचाहा जीवनसाथी मिल पाने के इच्छा पूरी नहीं हो पाई है. उच्च अधिकारियों द्वारा किसी नई परियोजना की जिम्मेदारी आपको सौंप दी गई है.यह परियोजना काफी बड़ी और महत्वपूर्ण है. आप धैर्य और संयम के साथ अपने सहयोगियों के साथ कार्य को सफल बनाने के प्रयास में जुट गए है.आप जिस भी कार्य या व्यवसाय को शुरू करने की सोच रखते है. उस कार्य की जवाबदारी स्वयं के कंधे पर रखिए,किसी और के नही.दूसरों के भरोसे किसी कार्य को पूरा करने में सावधानी रखिएगा.सामने आई किसी भी स्थिति में अपना आपा ना खोएं.

Advertisement

स्वास्थ्य : क्रोध और तनाव के चलते अवसाद बढ़ता जा रहा है.मानसिक शांति के लिए योगा और ध्यान साधना जरूरी है. जिद्द और क्रोध के चलते स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करें.

आर्थिक स्थिति: व्यवसाय में आए संकट से बाहर निकालने के लिए बड़े भाई की तरफ से अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है.ससुराल पक्ष के साथ चार पहिया वाहन लेने की योजना बना सकते है.

रिश्ते : व्यवहार में नम्रता और सकारात्मकता लाएं. क्रोध और वाणी रिश्ते में गलतफहमी ला सकती है. माता पिता के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement