scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 19 मार्च 2024: कन्या राशि वालों का ऐसा बीतेगा दिन, करें यह उपाय

परिवार में किसी के विवाह को लेकर काफी गहमागहमी चल रही है.आए हुए सभी प्रस्तावों में किसी एक प्रस्ताव पर निर्णय लेना मुश्किल हो सकता हैं.सभी परिजन मिलकर इस दुविधा का समाधान निकालने का प्रयास कर सकते हैं.

Advertisement
X

कन्या(Virgo):-
Cards:- The Hermit
कई बार जीवन में अकेला रहना कई स्थितियों को समझने का मौका दे सकता हैं. जब खुद को कहीं किसी परिस्थिति में जकड़ हुआ पा रहे हैं.तब दूसरे की बताई संभावना पर भी ध्यान देना चाहिए.और साथ ही बदलाव के लिए भी खुद को तैयार रखना चाहिए.आप अपनी आंतरिक शक्ति और मन को स्थिरता से खुद को संतुलित करने का प्रयास कर सकते हैं.साधना और संतुलन जीवन में सफलता को लेकर आता हैं.जीवन में कुछ अच्छे बदलाव आते नजर आ सकते हैं.कुछ समस्याएं जो हमें सामने नजर आ रही होती हैं.वो कई बार इतनी  उतना मुश्किल नहीं होती है हो सकता है किसी परिस्थिति में समझौता करना पड़े. अगर वह समझौता अगर भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित हो.तो उसे करने में कोई हर्ज नहीं है. किसी भी पुरानी गलती को लेकर कोसते ना रहे.जो बीत गया. उसे भूल कर आगे बढ़ाने में ही सभी की भलाई है. परिवार में किसी के विवाह को लेकर काफी गहमागहमी चल रही है.आए हुए सभी प्रस्तावों में किसी एक प्रस्ताव पर निर्णय लेना मुश्किल हो सकता हैं.सभी परिजन मिलकर इस दुविधा का समाधान निकालने का प्रयास कर सकते हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य: चढ़ते उतरते समय पैर फिसलने के कारण चोट लगने की संभावना हो सकती है. बच्चों के स्वास्थ्य का इस मौसम में विशेष ख्याल रखें.

आर्थिक स्थिति: किसी को दिया हो गया पैसा वापस मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.पूर्व में किए गए धन निवेश से अच्छा प्रतिफल मिलने की उम्मीद हैं. 

रिश्ते: पति-पत्नी के बीच बढ़ता तनाव चिड़चिड़ाहट को बढ़ा सकता है.दोनों के परिजन इस समस्या को सुलझाने का प्रयास कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement