scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 5 march 2025 Kark (Cancer): कर्ज लेने की स्थिति आ सकती है, निवेश की योजनाओं में हानि हो सकती है

Tarot Rashifal 5 march 2025 Kark: पूर्व की कठिन परिस्थितियों ने आपको ईश्वर के काफी करीब पहुंचा दिया है. जीवन में सकारात्मकता का अनुभव कर सकते हैं. किसी नई नौकरी की प्राप्ति की सूचना भी मिल सकती है. यह भी हो सकता है नौकरी में मनचाही पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि का शुभ समाचार भी आपको प्राप्त हो जाए. 

Advertisement
X
Tarot horoscope
Tarot horoscope

कर्क (Cancer):-
Cards :- The Star

जीवन में परिस्थिति कैसी भी हो,धैर्य कभी नहीं खोना चाहिए. आज नहीं तो कल परिस्थितियां आपके पक्ष में जरूर होंगी. बस आपका जोश और धैर्य आगे बढ़ने में मदद करेगा. ऐसा विश्वास रखना चाहिए. जीवन में आई सभी चुनौतियों का सामना करने के बाद अब थोड़ा राहत नजर आ सकती है. अभी हाल में ही किसी कार्य में अच्छी सफलता प्राप्त कर चुके हैं. आगे के कार्य पर नई योजना तैयार करने का प्रयास कर सकते हैं. कुछ अच्छे अवसर जल्द ही सामने आ सकते हैं. सही अवसर का चयन कर जीवन में उन्नति लाने का प्रयास आपको सफलता तक ले जा सकता है. मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य में संतुलन बनाने का भी प्राय एस बेहतर होगा कार्य क्षेत्र में खुद को जकड़ा हुआ महसूस कर सकते हैं.

Advertisement

कार्य को पूरा करने के लिए अपनी सही क्षमता का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. लोगों के दोहरे चरित्र धीरे-धीरे कर सामने आ सकते हैं. जिससे मन काफी आहत हो सकता है. किसी रिश्ते को निभाना बोझ लगने लगा है. ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं, कि जल्द ही उस रिश्ते से खुद को बाहर निकलने में कामयाब हो सके. आपको विश्वास है कि ईश्वर आपकी प्रार्थनाओं पर अवश्य ध्यान देंगे. जल्द ही आपको जिंदगी को बेहतर तरीके से जीने क्या कोई ना कोई रास्ता अवश्य सुझाएंगे.

हर तरह के परिवर्तन के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. आपका विश्वास और आस्था ईश्वर के प्रति और मजबूत होती जा रही है. पूर्व की कठिन परिस्थितियों ने आपको ईश्वर के काफी करीब पहुंचा दिया है. जीवन में सकारात्मकता का अनुभव कर सकते हैं. किसी नई नौकरी की प्राप्ति की सूचना भी मिल सकती है. यह भी हो सकता है नौकरी में मनचाही पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि का शुभ समाचार भी आपको प्राप्त हो जाए. 

Advertisement

स्वास्थ्य : अगर तबियत वर्तमान समय में सही नहीं है. तो जल्द ही सुधार आता हुआ. दिखाई देगा. हाथ पैरों में चोट लगने का डर रहेगा. 

आर्थिक स्थिति: कर्ज लेने की स्थिति आ सकती है. काफी बड़ी धन राशि किसी गलत जगह निवेश के कारण डूब सकती है. 

रिश्ते : पुराने रिश्ते में सुधार लाने का प्रयास कर सकते हैं. माता-पिता के साथ रिश्तों में मधुरता आएगी. उनके साथ कहीं यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement