scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 5 march 2025 Singh (Leo): किसी के साथ पैसों का लेनदेन न करें, आर्थिक स्थिति संवरने वाली है

Tarot Rashifal 5 march 2025 Singh: सोच में नकारात्मकता की जगह सकारात्मक विचारों को लाने का प्रयास करेंगे. पुरानी कुछ स्थितियों से बाहर आने के प्रयास करेंगे. जीवन की नई शुरुआत किसी नए कार्य के साथ करेंगे. आगे सफलता का खुला आसमान नजर आ सकता है. थोड़ा सा प्रयास ओर हिम्मत कई नए रास्तों को खोल सकती है. 

Advertisement
X
Know from Tarot card reader how will the day be for Leo zodiac signs?
Know from Tarot card reader how will the day be for Leo zodiac signs?

सिंह (Leo):-
Cards:-Death

किसी भी स्थिति में हारने के डर से कार्य को पूरा करने से पहले कदम खींच कर आप अपनी सारी मेहनत को बर्बाद कर सकते है. ऐसा करके आप सफलता के नजदीक से वापस शुरुआत पर लौट आयेंगे. सफलता ओर असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू है. उनसे डरने की नहीं बल्कि सामना करने की हिम्मत मन में बनाए रखें. जल्द ही कुछ परिवर्तन तेजी से जीवन में आते नजर आएंगे. ये सभी परिवर्तन काफी पुरानी चीजों, रिश्तों और लोगों को आपके जीवन से दूर कर सकते है. ये वो लोग या रिश्ते है. जिन्होंने आपको हमेशा असफल होने का डर हमेशा दिखाते आए है.

Advertisement

उनसे दूर होकर आप विचारों में बदलाव देखेंगे. सोच में नकारात्मकता की जगह सकारात्मक विचारों को लाने का प्रयास करेंगे. पुरानी कुछ स्थितियों से बाहर आने के प्रयास करेंगे. जीवन की नई शुरुआत किसी नए कार्य के साथ करेंगे. आगे सफलता का खुला आसमान नजर आ सकता है. थोड़ा सा प्रयास ओर हिम्मत कई नए रास्तों को खोल सकती है. 

स्वास्थ्य: लंबे समय से चली आ रही खांसी से निजात मिल सकती है. उचित खानपान और नियमित दिनचर्या से बढ़ते हुए वजन पर नियंत्रण रखने का प्रयास कर सकते है. 

आर्थिक स्थिति: धीरे धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार होता हुआ दिख रहा है. किसी के साथ पैसों का लेनदेन न करें. 

रिश्ते:ऐसे लोग जो आपके जीवन में सिर्फ आपको नुकसान पहुंचाने की मंशा रखते आए है. उनसे ईश्वर आपको किसी न किसी कारण से दूर कर देगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement