कुंभ (Aquarius):-
Cards:-Eight of swords
लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से व्यवहार में काफी चिड़चिड़ापन आ रहा है. क्रोध और तनाव बढ़ता जा रहा है . खुद पर नियंत्रण कर पाने में परेशानी सी महसूस हो सकती है. कार्य क्षेत्र में विरोधियों के द्वारा आपको नीचा दिखाने के लिए ऐसी स्थितियां पैदा कर दी है. जिसमें खुद को काफी असहाय महसूस कर रहे है. इस परेशानियों का सामना करने का निश्चय कर सकते है. आपके साथ किसी अपने ने काफी बड़ा विश्वासघात किया है. आप इन परेशानियों से कैसे बाहर निकल पाएंगे, इस बात की चिंता मन को अशांत कर रही है . परेशानियां कितनी भी कठिन हो,पर अपने सामना करने का फैसला किया है. खुद को इन परिस्थितियों पर विजय दिलाने का संकल्प लिया है. आपके जीवन की कैसी अत्यंत कठिन परिस्थिति, विचार या इसे लोग जो आपके लिए अच्छे नही है. वो अब स्वत: आपके जीवन से दूर होती जाएंगी. जल्द ही कार्य में भी अच्छे अवसर आने लगेंगे. आर्थिक स्थिति भी बेहतर होने लगेगी. बस आपको खुद पर और अपने इष्ट पर कभी भी भरोसा कम नहीं होने देना है.
स्वास्थ्य : सर्दी जुकाम के चलते स्वास्थ्य ठीक नहीं है. बार-बार आ रही है परेशानी ने आपके कार्य को भी प्रभावित कर दिया है. परिवार में किसी बड़े की स्वास्थ्य समस्या के चलते चिंता हो सकती है.
आर्थिक स्थिति : पैसा कहीं अटक सकता है . उधार देने से पहले अच्छी तरह सोच विचार कर ले. आमदनी से अधिक खर्च परेशानी बढ़ा देगा. खर्चो पर नियंत्रण रखिए.
रिश्ते : पति-पत्नी के मध्य अनबन हो सकती है. समय रहते इस अनबन को सुधार लेना बेहतर होगा. परिजनों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने का मौका मिल सकता है. अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं.