मेष: Page of pentacles
परिवार और बच्चों के साथ घूमने या इंज्वाय करने जा सकते हैं. अगर कार्यस्थल पर हैं तो वहां भी लोग आपसे खुश रहेंगे. आप अत्यधिक उर्जा महसूस करेंगे. घर में सभी का सहयोग मिलेगा.
उपाय:शिव चालीसा का पाठ करें.
वृष: Queen of cups
जीवनसाथी से संबंध प्रगाढ़ होंगे. कारोबार के लिहाज से दिन अच्छा है, बड़े भाई-बहन या परिवार वालों से उपहार मिलने की संभावना है. रुका हुआ धन मिल सकता है.
उपाय:नमः शिवाय का जाप करें.
मिथुन: The heirophant
दिन सामान्य रहेगा खासतौर पर नौकरीपेशा वालों के लिए. अगर ऑफिस जाना पड़ा तो अति व्यस्तता रह सकती है. आप थकान सा महसूस कर सकते हैं और आर्थिक स्थिति में भी मामूली सुधार हो सकता है. किसी दोस्त की प्रॉब्लम को सॉल्व करने में भी दिन गुजर सकता है.
उपाय:ॐ मंत्र का उच्चारण करें.
कर्क: Eight of wands
आज किसी सहकर्मी से महत्वपूर्ण कार्य पर चर्चा होगी, दूसरों की राय कारगर हो सकती है. घर पर सभी आपसे खुश रहेंगे, लेकिन सेहत में उतार-चढ़ाव की संभावना है. ऑफिस में बहसबाजी से बचें. दूसरों पर नजरिया न थोपें. जीवनसाथी के साथ भी गलतफहमी होने की संभावना है.
उपाय:चीनी चावल का दान करें
सिंह: Two of cups
आर्थिक लाभ के नए रास्ते खुलेंगे. ऑफिस में भी आपको कोई ऐसा काम मिल सकता है जिसकी आपको काफी समय से उत्सुकता थी. प्रमोशन की संभावना भी नजर आ रही है.
उपाय:सफ़ेद वस्तुओं का दान करें
कन्या: The lovers
आज लाइफ में आर्थिक तरक्की होती दिख रही है. बहुत दिनों से रुके हुए काम आज पूरे हो सकते हैं. आप आज सामाजिक कार्यों में भी व्यस्त रह सकते हैं. घर पर रिश्तेदारों में भी व्यस्त रह सकते हैं. सरकारी क्षेत्र में करियर की संभावना तलाश सकते हैं.
उपाय:शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें
तुला: Knight of pentacles
आज वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ेगी.काम के प्रति भी सचेत रहें. अच्छे मौकों को हाथ से न जाने दें. सोच समझ कर ही पब्लिक में बोलें अन्यथा इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. धन के प्रवाह को भी संयम कर रखें.
उपाय: शिवलिंग पर दीपक जलाएँ
वृश्चिक: The sun
दिन बहुत अच्छा जाने वाला है, कोई ऐसा काम करेंगे जिससे धन प्राप्ति के मौके बनेंगे. रुका हुआ काम मनोकामना पूरी कर सकता है. आपकी ओर तमाम लोग दोस्ती का हाथ बढ़ाते भी नजर आ सकते हैं. घर परिवार का माहौल अच्छा रहेगा.
उपाय: भगवान शिव को चंदन अर्पित करें
धनु: Death
दिन सामान्य रहेगा. किसी काम में अगर आज आप बड़े-बुजुर्ग से राय करते हैं तो ये लाभ दे सकता है. घर में कोई पार्टी या दोस्तों का आना हो सकता है, इस कारण पूरे दिन में व्यस्तता रह सकती है. अतिरिक्त आय के भी योग बनते दिख रहे हैं. दोस्तों का सहयोग मिलेगा.
उपाय: शिवलिंग पर जल चढ़ाएँ
मकर: Ace of cups
दिन सामान्य रहेगा पर किसी जरूरी यात्रा पर जाना लाभकारी हो सकता है. अपने व्यवहार से दूसरों को प्रभावित कर सकते हैं. लव फ्रंट से लेकर फैमिटी मैटर तक आप मामलों को शांति से हैंडल करेंगे. फ्यूचर प्लानिंग आज से ही शुरू कर सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
उपाय:लक्ष्मी चालीसा पढ़े
कुंभ: Six of pentacles
अगर आप कार्यक्षेत्र में हैं तो आपको किसी बड़े फैसले से फायदा हो सकता है. इसके अलावा एक्सपर्ट की राय से आर्थिक मामले भी निपट सकते हैं. संतान सुख की प्राप्ति होगी. फैमिली के साथ अच्छा समय दीजिए, खुशहाली आएगी. अगर आप स्टूडेंट हैं तो आज के दिन पढ़ाई पर पर फोकस करें, नौकरी या किसी एग्जाम में सफलता मिल सकती है.
उपाय: शिव स्तोत्र पढ़े
मीन: The chariot
दिन सामान्य से अच्छा रहेगा. फ्रेंड और फैमिली के साथ अच्छा टाइम बिताएंगे.किसी अनुभवी से मदद मिलने की संभावना है. सेहत को लेकर थोड़ा अलर्ट रहें.
उपाय- भगवान शिव को बेल पत्रअर्पित करें