scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 24 अगस्त 2020: मीन राशि वालों को मिलेगा ग्रह-नक्षत्र का साथ, जानें अपनी राशि का हाल

आज का राशिफल, Tarot Horoscope Today 24 August 2020: आज के दिन किसे मिलेगी खुशियां और कौन होगा निराश, राशि के अनुसार जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन.

Advertisement
X
 Tarot Horoscope Today 24 August 2020: आज का टैरो राशिफल
Tarot Horoscope Today 24 August 2020: आज का टैरो राशिफल

आज का राशिफल, Tarot Horoscope Today 24 August 2020:  मीन राशि के लोगों का तारे-सितारे, ग्रह-नक्षत्र सब साथ दे रहे हैं. जीवनसाथी के सहयोग से लाइफ में संतुलन स्थापित करें. जबकि सिंह राशि के लोगों की भविष्य से जुड़ी प्लानिंग सफल होगी. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन.

Advertisement

1- मेष राशि 
अपने खर्चों को नियंत्रित करने पर थोड़ा ध्यान दें. अपनी चीजों को ध्यानपूर्वक संभाल कर रखने का वक़्त है. समय को आनंदपूर्वक बिताएंगे. 


2- वृषभ राशि 
आज के दिन आप अकेलापन और मायूसी महसूस करेंगे. सब कुछ होने के बाद भी आपको अंदरूनी तनाव हो सकता है. अकेलापन आपको ज़्यादा सताएगा. 


3- मिथुन राशि 
आज के दिन आपके पुराने कर्ज़ की किश्त पूरी होगी और किसी नए लेन-देन में उलझ सकते हैं. अपनी काबिलियत के बल पर दूसरों की मदद करेंगे. 


4- कर्क राशि 
आज के दिन आप में पहले से अधिक ऊर्जा रहेगी. आपका नाम रोशन होगा. आप जहां जाएंगे आपके कार्यों की प्रशंसा की जाएगी. मन प्रसन्न रहेगा.

आर्थिक राशिफल 24 अगस्त 2020: कर्क राशि वालों के बढ़ेंगे खर्च, इन 7 राशि के लोगों को होगा धन लाभ

Advertisement


5- सिंह राशि 
अपने जीवन के नए पड़ाव की शुरुआत करने में पूरी तरह सक्षम हैं. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. भविष्य से जुड़ी प्लानिंग करने में सफल होंगे. 


6- कन्या राशि 
इस समय प्रचुर मात्रा में धन लाभ के योग नज़र आ रहे हैं. कहीं पुराना रुका पैसा मिलता नज़र आ रहा है. आज के दिन ऐसा संयोग बनेगा जिससे धन लाभ प्राप्त होगा. 


7- तुला राशि 
किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी जो मन को ख़ुश करेगी. पुराने संबंध में सुधार के योग हैं. पारिवारिक संबंधों में आपको ख़ुशी महसूस होगी. 

टैरो टिप्स 24 अगस्त 2020: तुला राशि वालों को होगा फायदा, किस्मत चमकाने के लिए करें ये उपाय


8- वृश्चिक राशि 
आज के दिन आपके जीवन में प्रेम बना रहेगा. किसी पुराने मित्र से मुलाक़ात होगी और साथ ही नए संबंध की शुरुआत होगी. मन में एक अलग ख़ुशी रहेगी. 


9- धनु राशि 
आर्थिक दृष्टिकोण से आपका समय ठीक है. लेकिन कहीं न कहीं आपको ऐसा लगेगा कि चीज़ें आपके हाथ से फिसलती जा रही हैं. अपनी विचारधारा पर ध्यान रखना ज़रूरी है. 

करियर राशिफल 24 अगस्त 2020:कुंभ राशि वाले जल्दबाजी में ना करें काम, मकर राशि के लोग रहेंगे टेंशन फ्री


10- कुम्भ राशि 
आज के दिन यात्रा के योग बन रहे हैं. आपमें से कई लोगों के जो कार्य रुके हुए थे वो पूर्ण होते हुए नज़र आ रहे हैं. आपको अपने जीवन में गति महसूस होगी. 

Advertisement


11- मकर राशि 
स्वास्थ्य को लेकर आपको सावधान रहना बहुत आवश्यक है. साथ ही अपने आपको कहीं घिरा हुआ महसूस करेंगे. हालांकि, पारिवारिक खुशी प्राप्त होगी.

Aaj Ka Panchang: पंचांग 24 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल


12- मीन राशि 
तारे-सितारे, ग्रह-नक्षत्र सब आपका साथ दे रहे हैं. फिर भी जीवन में एक संतुलन की कमी है. जीवनसाथी के सहयोग से लाइफ में संतुलन स्थापित करें.

Advertisement
Advertisement