मेष राशिफल: page of cups
अपने कार्य क्षमता पर विश्वास रखें। खुद की सूझबूझ और समझदारी से कोई पारिवारिक मामला सुलझाने में सक्षम रहेंगे। किसी निकट संबंधी की परेशानी में उसकी मदद करने से आपको हार्दिक खुशी महसूस होगी। साथ ही, संबंधों में भी नज़दीकियां आएंगी।
शनि स्तोत्र का पाठ करे
वृषभ राशिफल: nine of swords
किसी भी तरह की परेशानी में घर के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह अवश्य लें। निश्चित ही आपको उचित समाधान मिलेगा। हालांकि घर में मेहमानों के आगमन से आपकी दिनचर्या कुछ अस्त-व्यस्त हो सकती है, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन न लाएं।
काले तिल शिवलिंग पर चढ़ाए
मिथुन राशिफल: ace of cups
जिस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आपने काफी प्रयास किया था, उसमें बदलाव न दिखना आपको निराश कर सकता है, लेकिन हिम्मत बनाए रखें। परिस्थिति में अचानक से बदलाव नजर आ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा
शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करे
कर्क राशिफल: queen of pentacles
व्यापार में आज आपको अत्यधिक निवेश करने से बचना होगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के कार्य की आज लोग तारीफ करेंगे, जिसके कारण उनके मित्रों व जन समर्थन में और भी इजाफा होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा पर जा सकते हैं।
नम: शिवाय का जाप करे
सिंह राशिफल: The Fool
दांपत्य जीवन में यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त हो सकता है। रात्रि का समय आज आप अपने परिजनों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे। यदि आज नौकरी कर रहे जातक किसी दूसरी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो उनको आज कोई अच्छा ऑफर आ सकता है।
तुलसी में दीपक जलाएँ
कन्या राशिफल: King of cups
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को मेहनत से करेंगे वही पूरा होगा। यदि आप किसी कार्य को दूसरों से करवाने की सोचेंगे, तो वह भविष्य के लिए लटक सकता है। विधार्थियो को अपने गुरुजनों का साथ व सहयोग प्राप्त होगा।
वृक्षारोपण करें
तुला राशिफल: six of wands
आज आप दिन का काफी समय दूसरों की मदद करने में व्यतीत करेंगे। सायंकाल के समय आज आप पास व दूर की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते है। नौकरी कर रहे जातकों को आज वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना प्राप्त हो सकती है
किसी ज़रूरतमंद को अन्न का दान करे
वृश्चिक राशिफल: nine of wands
आज आपको हर मामले में भाग्य का भरपूर साथ मिलता दिख रहा है। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने साथियों से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह उनके बनते हुए कामों को बिगाडने की कोशिश कर सकते है। आज आपको अपने अधिकारियों से भी मीठी वाणी का प्रयोग करना होगा।
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र का जाप करे
धनु राशिफल: The Strength
विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के मनोवांछित परिणाम हासिल होंगे। घर में मित्रों और रिश्तेदारों की आवाजाही रहेगी। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता अवश्य करें आपको हार्दिक और मानसिक शांति प्रदान होगी।
लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करे
मकर राशिफल: The sun
कारोबार विस्तार संबंधी जो योजनाएं बन रही हैं। उसमें रुकावटें आ सकती हैं। परंतु धैर्य बनाकर रखें समस्या जल्दी हल् भी हो जाएगी। नौकरीपेशा लोग ध्यान रखें उच्चाधिकारियों के साथ संबंध अच्छे बने रहे।
दुर्गा कवच पढ़े
कुंभ राशिफल: The empress
व्यर्थ के कार्यों में धन का अपव्यय ना करें। इससे आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। किसी नजदीकी रिश्तेदार से कोई आपके समाचार मिलने से मन कुछ व्यथित रहेगा।
शिव स्तोत्र का पाठ करे
मीन राशिफल: Chariot
बिजनेस में ठोस और गंभीरता पूर्ण फैसले लेने की जरूरत है। अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। नौकरीपेशा लोगों को भी ऑफिस में कुछ षड्यंत्र का शिकार होना पड़ सकता है इसलिए सावधान रहें।
सिद्ध कुजिका स्त्रोत का पाठ करें.