scorecardresearch
 

टैरो टिप्स 04 नवंबर 2020: कन्या राशि वालों को मिलेगा धन-संपत्ति का लाभ, राशि के अनुसार आज करें ये उपाय

Tarot Tips Today 04 November 2020: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन अपने काम प्राथमिकता से निपटाने का रह सकता है. आज आप भौतिक सुख, धन, संपत्ति और जीवन में अच्छी चीजों की उम्मीद कर सकते हैं. राशि के अनुसार कार्ड्स के जरिए जानिए अपने दिन को शुभ बनाने के खास उपाय.

Advertisement
X
Tarot Card Reading Today 04 November: आज का राशिफल
Tarot Card Reading Today 04 November: आज का राशिफल

टैरो टिप्स 04 नवंबर 2020: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन अपने काम प्राथमिकता से निपटाने का रह सकता है. व्यवसायिक व्यवस्तता के चलते आप निजी जीवन के जो काम टाल रहे थे, उसे पूरा करने का समय आ गया है. आज आप भौतिक सुख, धन, संपत्ति और जीवन में अच्छी चीजों की उम्मीद कर सकते हैं. राशि के अनुसार कार्ड्स के जरिए जानिए अपने दिन को शुभ बनाने के खास उपाय.

Advertisement

1- मेष राशि: Page of pentacles
अपने बिजनेस पार्टनर से अच्छे संबंध पर ध्यान दें नहीं तो आज उनसे झगड़ा हो सकता है. इनकम में बढ़ोतरी के प्रबल योग बनेंगे. मानसिक तनाव आपसे दूर भागेगा और आज आप काफी जोश में नजर आएंगे. काम को लेकर स्थितियां सामान्य रहेंगी. आपको आज किसी का अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे आप काफी लाभान्वित होंगे. 
उपाय: गणेश स्तुति के साथ दिन की शुरुआत करें.

2- वृष राशि: Reverse of Moon
परिवार से मिली आर्थिक मदद और प्रॉपर्टी का सही उपयोग करें. अपने काम को और विस्तारित करने की योजना का पूरा अभ्यास करें. बड़े फायदे के लिए छोटे नुकसान को नजरअंदाज ना करें. उतावलापन आपको सही गलत का फर्क समझने में रुकावट बन सकता है. आर्थिक नुकसान झेलने की जितनी क्षमता है इतनी ही रिस्क लें.
उपाय: गौशला में दान करें.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

3- मिथुन राशि: Seven of Cups
उम्र में आपसे छोटे लोग भी जाने-अनजाने में आपकी समस्या का समाधान दे सकते हैं. आर्थिक स्थिरता से भार हल्का होगा. अतिरिक्त खर्च कम करने का प्रयास सफल रहेगा. काम में परिवार द्वारा मिला सहयोग आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है. ज्ञान की प्राप्ति का लक्ष्य बनाए रखें.
उपाय: नारायण कवच का पाठ करें.

4- कर्क राशि: Justice
बड़े पैमाने पर दिया उधार वसूल करने में वक्त लग सकता है. क्लाइंट से मिला आश्वासन पूरा ना होने की वजह से चिंता और चिड़चिड़ापन हो सकता है. लीगल एक्शन लेने से पहले सोच विचार कर कदम उठाएं. काम से जुड़ी छोटी गलती भी भारी नुकसान करा सकती है.
उपाय: तुलसी में दीपक जलाएं.

5- सिंह राशि: Four of Wands
आज आप अपने काम की गति से ना केवल अपने पुराने पेंडिंग कामों को पूरा कर पाएंगे बल्कि आप करियर या प्रोफेशनल मोर्चे पर अपनी किस्मत को बदलने की स्थिति में रहेंगे. जो लोग आपका विरोध कर रहे थे, वे आपके पक्ष में आ सकते हैं. अगर किसी खोज या काम में लगे हैं, तो इससे थोड़ा ब्रेक भी ले सकते हैं.
उपाय: सूर्य को जल दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

6- कन्या राशि: Knight of Pentacles
अपने काम प्राथमिकता से निपटाने का दिन रह सकता है. व्यवसायिक व्यवस्तता के चलते आप निजी जीवन के जो काम टाल रहे थे, वे पूरा करने का समय आ गया है. आज आप भौतिक सुख, धन, संपत्ति और जीवन में अच्छी चीजों की उम्मीद कर सकते हैं.
उपाय: वृक्षारोपण करें.

Advertisement

7- तुला राशि: Judgement
आज आपको कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं. कुछ लोगों के साथ आपको सख्ती से पेश आना पड़ सकता है. किसी भी मामले में आपको आज टालमटोल वाला स्वभाव नहीं अपनाना है. आपको अपने काम के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है.
उपाय: शिव परिवार की पूजा दंपति साथ में करें.

8- वृश्चिक राशि: Temperance
आपकी सोई प्रतिभा को कोई जगा सकता है. इससे आपके अंदर नई ऊर्जा का संचार हो सकता है. थोड़ा नुकसान होने के संकेत हैं. बिजनेस के मामलों में आपको आज थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. कागजी कार्यवाही पूरी सतर्कता से करें.
उपाय: गाय के घी का दीपक विष्णु भगवान के समक्ष जलाएं.

9- धनु राशि:  The Lovers
आज का दिन कुछ खास हो सकता है. कार्ड्स संकेत कर रहे हैं कि किसी विशेष व्यक्ति के साथ आपको समय गुजारने का मौका मिल सकता है. जो लोग किसी रिलेशनशिप में हैं, उनके लिए कुछ अच्छी खबरें आज आ सकती हैं. नए लोगों से मुलाकात के योग हैं. 
उपाय: हरी सब्जी का दान करें.

10- मकर राशि: Ace of Cups
आज का दिन आपके लिए आशावादी नजरिए से आगे बढ़ने का है. किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है जो आपको विशेष लाभ दिला सकता है. आपको आर्थिक लाभ और सामाजिक प्रतिष्ठा मिल सकती है. निजी जीवन संतुलित रहेगा.
उपाय: गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें.

Advertisement

11- कुंभ राशि:  Five of Swords
जितनी जिम्मेदारियां और दबाव आप पर हैं, क्या उनके साथ आप न्याय कर पा रहे हैं, इस पर विचार करें. प्रोफेशनल ग्रोथ के चक्कर में निजी जीवन के लिए आरक्षित समय को बर्बाद ना करें. ये आपके लिए भविष्य में रिश्तों के लिहाज से खटास पैदा करने वाला हो सकता है.
उपाय: रामरक्षस्तोत्र का पाठ करें.

12-मीन राशि:  The Hermit
आज के दिन आप अपने जीवन से नकारात्मकताओं को दूर करें. काम का दबाव होने के कारण आप कई मामलों में विरोधाभासी विचारों से घिर सकते हैं. किसी भी बात में अति उत्साह या अति आत्मविश्वास आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.
उपाय: गाय को हरा चारा खिलाएं.

 

Advertisement
Advertisement