मेष- The empress
कोई नया सौदा करते समय कागज़ात की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें, काम काज में अड़चने आएंगी. जीवनसाथी की बातों पर भी ध्यान दें.
उपाय - श्रीयंत्र के सामने तेल के 9 दीपक जलाकर उपासना करें.
वृष- Sun
कानूनी मामलों का निपटान होगा, शत्रु पक्ष आपकी गतिविधियों व ऊर्जा को देखकर ही परास्त हो जाएगा. ऋणों का पूर्ण भुगतान भी होगा.
उपाय - अचानक धन प्राप्ति के लिए धनतेरस की शाम को 13 दीपक जलाएं. साथ ही 13 कौड़ियों को लेकर आधी रात को घर के हर कोने में रख देना चाहिए.
मिथुन- Reverse of death
आपके जीवन में तेजी से परिवर्तन होंगे. यदि आप नवीन कार्य योजना तैयार कर रहे हैं तो मित्रवर्ग आपकी सहायता के लिए खुलकर आगे आएगा.
उपाय - धनतेरस से भाई दूज तक 11 कौड़ियों को लाल कपड़े में रखकर श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए.
कर्क- Knight of pentacles
आमदनी को उच्च बनाने में समय लग सकता है. आर्थिक स्थिति कमजोर होते हुए भी काम चलता रहेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी.
उपाय - ऊं ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा’ मंत्र का 31 बार जाप करें.
सिंह- Four of cups
आपके मन में भी उत्साह का संचार रहेगा लेकिन आशंकाएं बनी रहेंगी. आपका क्रोध बनी बनाई बात को बिगाड़ सकता है.
उपाय - 11 सफेद रंग की कौड़ियों को लेकर पीले रंग के कपड़े में बांध लें. अब इस पोटली को मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए अपने धन रखने के स्थान पर रख दें. इससे आपकी धन संबंधित परेशानियां दूर हो जाएंगी.
कन्या-Three of swords
वर्तमान में उन्नति होते दिख रही है. इस दौरान आप खरीद-फरोख्त कर सकते हैं. आपके आकर्षण से दूसरे प्रभावित होंगे.
उपाय - हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें.
तुला- Fool
पारिवारिक मामलों में आप समझदारी से कार्य लें, वैवाहिक संबंधों में कटुता आ सकती है. मदिरापान से दूर रहें.
उपाय - धनतेरस से दिवाली तक मां लक्ष्मी को एक लौंग का जोड़ा चढ़ाना चाहिए.
वृश्चिक- Emperor
आपको जरा व्यावहारिक होने की जरूरत है, अति भावुकता आपको नुकसान पहुंचा सकती है. असंतुलित भोजन आहार के कारण, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आ सकती है.
उपाय - 5 प्रकार के सूखे मेवे लाल चुनरी में रखकर माता को अर्पित करें.
धनु- The moon
आपको अपनी नौकरी या व्यवसाय में कुछ अप्रत्याशित समय का सामना करना पड़ सकता है. किसी विशेष कार्य में विफलता के कारण मन में खिन्नता रहेगी.
उपाय - देवी मंदिर में लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं.
मकर- Hermit
परिस्थितियां आपको हाथ से निकलती लगेगी लेकिन सबकुछ आपके अनुकूल भी हो जाएगा. मांगलिक आयोजनों में भाग लेंगे.
उपाय - देवी मां को ताजे पान के पत्ते पर सुपारी और सिक्के रखकर समर्पित करें.
कुंभ- Four of swords
आप नई चीजों को लेकर अपने आपको उत्साहित नहीं कर पाएंगे. शीघ्र ही आपको की गई गलती का अहसास होने लगेगा. स्वास्थ्य नरम रहेगा.
उपाय - मां दुर्गा को 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाएं.
मीन- ACE of cups
व्यापारिक कार्यों में प्रतिकूलता देखने को मिलेगी. आप महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरूआत कर सकते हैं. साझेदारी में सावधान रहें.
उपाय - मखाने के साथ सिक्के मिलाकर देवी को अर्पित करें और फिर उसे गरीबों में बांट दें.