scorecardresearch
 

टैरो टिप्स 15 दिसंबर 2020: सूर्य का आज धनु राशि में प्रवेश, जानें मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या होगा असर

Tarot Tips Today 15 December 2020: आज यानी 15 दिसंबर 2020 को सूर्य का धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं. मिथुन राशि के लोगों के लिए सप्तम भाव में सूर्य का गोचर मिलाजुला फल प्रदान करेगा. जबकि वृष राशि वालों के लिए अष्टम भाव में सूर्य स्वास्थ्य के प्रति कुछ चिंता बढ़ा सकते हैं. कार्ड्स के जरिए राशि के अनुसार जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा दिन.

Advertisement
X
Tarot Card Reading Today 15 December: आज का राशिफल
Tarot Card Reading Today 15 December: आज का राशिफल

1- मेष राशि- Page of Cups
पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. लाल वस्तुओं का दान करें. आर्थिक मामलों में सुधार होगा. संबंधों में मधुरता आएगी.
उपाय: हनुमान बाहूक का पाठ करें.

Advertisement


2- वृष राशि: The Heirophant
राशि अष्टम भाव में सूर्य स्वास्थ्य के प्रति कुछ चिंता बढ़ा सकते हैं. अग्नि, विष और दवाओं के रिएक्शन से बचें. झगड़े विवाद से दूर रहें और कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा. 
उपाय: घर के दक्षिण दिशा मेन चौमुखा दीपक जलाएं.

3- मिथुन राशि: The Chariot
सप्तम भाव में सूर्य का गोचर मिलाजुला फल प्रदान करेगा. साझा व्यापार कर रहे हैं तो मनमुटाव की संभावना बनेगी. इसे ग्रह योग समझकर बढ़ने न दें. लेन-देन के मामलों में अधिक सावधानी बरतें. दांपत्य जीवन में भी कुछ कटुता आ सकती है.
उपाय: बजरंगबाण का पाठ करें.

देखें: आजतक LIVE TV 

4- कर्क राशि: Queen of Pentacles
छठे भाव में सूर्य का गोचर आपका स्वास्थ्य उत्तम रखेगा. कार्य व्यापार की दृष्टि से किया गया प्रयास पूर्णता सफल रहेगा. कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत हैं.
उपाय: हनुमान जी को रोट का भोग लगाएं.

Advertisement

5- सिंह राशि: Five of Cups
पंचम भाव में सूर्य का गोचर विद्यार्थियों को शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता दिलाएगा. अपने भविष्य को संवारने के लिए पढ़ाई में और मन लगाएं. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी और नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति के योग हैं.
उपाय: पुस्तक का दान करें.

6- कन्या राशि: Eight of wands
चतुर्थभाव में सूर्य का गोचर कुछ पारिवारिक कलह बढ़ाएगा. जिसके कारण मानसिक परेशानियां भी बढ़ेंगी और स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा. मित्रों तथा संबंधियों से बहुत सहयोग की उम्मीद न रखें. कार्य-व्यापार की दृष्टि से समय बेहतर रहेगा.
उपाय: हनुमान मंदिर के शिखर के दर्शन करें.

7- तुला राशि: Nine of swords
 पराक्रम भाव में सूर्य आपकी सभी समस्याओं का निदान करेंगे. साहस एवं पराक्रम की वृद्धि होगी. कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे. आपके द्वारा लिए गए निर्णय तथा किए गए कार्यों की सराहना होगी.
उपाय: गुड़ का दान करें

8- वृश्चिक राशि: Seven of cups
द्वितीय भाव में सूर्य का गोचर मिलाजुला फल प्रदान करेगा. स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. विशेषकर दाहिनी आंख की समस्या से बचें. आकस्मिक धन प्राप्ति के योग हैं. रुका हुआ धन भी वापस मिलने की उम्मीद है.
उपाय: मां लक्ष्मी की उपासना करें.

9- धनु राशि: Three of Pentacles
आपकी राशि यानी लग्न में स्वयं सूर्यदेव का पधारना कुछ मामलों में बहुत अच्छा रहेगा लेकिन कुछ मामलों में कष्ट कारक भी बनेगा. कार्य व्यापार की दृष्टि से समय अति उत्तम रहेगा. रोजगार की दिशा में किया गया सभी प्रयास रहेगा.
उपाय: चंदन का तिलक लगाएं.

Advertisement

10- मकर राशि: Six of swords
बारहवें भाव में सूर्य का गोचर बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता. व्यय की अधिकता रहेगी. झगड़े विवाद से बचें और वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं. कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा.
उपाय: सरस्वती मंत्र का जाप करें.

11- कुम्भ राशि: Two of Pentacles
लाभभाव में सूर्य का गोचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. किंतु परिवार में बड़े भाइयों में मतभेद न पैदा होने दें. उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें. विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा.
उपाय: सुहाग का सामन किसी मंदिर में दें.

12- मीन राशि: The lovers
कर्मभाव में सूर्य का गोचर आपके लिए बेहतरीन सफलता दिलाएगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. केंद्र अथवा राज्य सरकार विभागों में प्रतीक्षित पड़े कार्यो का निपटारा होगा. सरकारी सर्विस के लिए भी आवेदन करना अच्छा रहेगा.
उपाय: केसर युक्त खीर का मां लक्ष्मी को भोग लगाएं.

 

Advertisement
Advertisement