scorecardresearch
 

टैरो टिप्स 17 सितंबर 2020: मिथुन राशि वाले को मिलेगी गुड न्यूज, करें राशि के अनुसार ये खास उपाय 

Tarot Card Reading Today 17 september 2020: कर्क राशि वाले लोगों का आज शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा. धन, यश, कीर्ति में बढ़ोतरी होगी. ये लोग घी का दीपक विष्णु जी और मां लक्ष्मी के समक्ष जलाएं.

Advertisement
X
Tarot Card Reading Today 17 september: आज के टैरो टिप्स
Tarot Card Reading Today 17 september: आज के टैरो टिप्स

Tarot Tips Today 17 September 2020: कर्क राशि वाले लोगों का आज शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा. धन, यश, कीर्ति में बढ़ोतरी होगी. ये लोग घी का दीपक विष्णु जी और मां लक्ष्मी के समक्ष जलाएं. वहीं, कन्या राशि वाले की यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी. अज्ञात भय से ग्रसित रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. रचनात्मक कार्यों में प्रगति होगी. ये भगवान श्री कृष्ण और राधा जी का दूध में तुलसी के पत्ते डालकर अभिषेक करें.

Advertisement


मेष राशि (The chariot)- पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा. दूसरे से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी.
उपाय: भगवान श्रीकृष्ण का पंचामृत से अभिषेक करें और उन्हें पंचमेवा का भोग लगाएं.


वृषभ राशि (Queen of pentacles)- उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी.
उपाय: राधा कृष्ण का दूध से अभिषेक करके उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाएं.


मिथुन राशि (Two of cups)- भाग्यवश सुखद समाचार मिलेगा. व्यावसायिक कार्य में व्यस्त रहेंगे. महिला अधिकारी का सहयोग मिलेगा.
उपाय: विष्णु सहस्रनामा का पाठ करें.


कर्क राशि (Page of pentacles)- धन, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा.
उपाय: घी का दीपक विष्णु जी और मां लक्ष्मी के समक्ष जलाएं.

Advertisement


सिंह राशि (Reverse of lovers)- दांपत्य जीवन सुखमय होगा. मांगलिक या सांस्कृतिक उत्सव फलीभूत होगा. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
उपाय: शालिग्रामजी का गंगाजल में शहद मिलाकर अभिषेक करें.

कन्या राशि (Ace of wands)- यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी. अज्ञात भय से ग्रसित रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. रचनात्मक कार्यों में प्रगति होगी.
उपाय: भगवान श्री कृष्ण और राधा जी का दूध में तुलसी के पत्ते डालकर अभिषेक करें.

तुला राशि (Nine of cups)- बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी.
उपाय: नारायण कवच का पाठ करें.

वृश्चिक राशि (The sun)- गृह कार्य में व्यस्त हो सकते हैं. निजी संबंध में सुधार आएगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
उपाय: तुलसी के पौधे में दीपक जलाएं.

धनु राशि (king of pentacles)- दांपत्य जीवन सुखमय होगा. गृह कार्य में व्यस्त हो सकते हैं. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा. संबंधों में निकटता आएगी.
उपाय: कृष्ण जी को पंचामृत में तुलसी और हल्दी डालकर उनका अभिषेक करें.

मकर राशि (Eight of wands)- व्यावसायिक मामलों में प्रगति होगी. दांपत्य जीवन सुखमय होगा. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. किसी अतिथि का आगमन होगा.
उपाय: मां लक्ष्मी को गुलाब के पुष्प अर्पित करें.

Advertisement

कुंभ राशि (The heirophant)- व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यक्ति विशेष का सहयोग रहेगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. पुराने मित्रों से भेंट होगी.
उपाय: ॐ कलीम कृष्णाय नमः का जाप करें.

मीन राशि (Ace of swords)- पारिवारिक कार्य में व्यस्त रहेंगे. अधीनस्थ कर्मचारी या पड़ोसी से तनाव मिल सकता है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. अतिथि का आगमन होगा.
उपाय: शालिग्रामजी का शहद से अभिषेक करें.

 

Advertisement
Advertisement