Tarot Tips Today 23 August 2020: धनु राशि वाले लोगों को सामाजिक कार्यों में यश मिलेगा. इन्हें आज पैतृक संपत्ति से नुकसान की आशंका है. इस राशि के लोगों का दिन आज अपनों के साथ मिलकर मन खुश रहने वाला है. वहीं, कर्क राशि वालों के परिवार में सुख-शांति और आनंद का वातावरण रहेगा. कार्यस्थल पर लाभ होगा. ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है. व्यापार में धन लाभ का योग है. भावना शर्मा से राशि के अनुसार जानिए रविवार के टैरो टिप्स.
मेष (Five of pentacles)
आज ताजगी और स्फूर्ति का एहसास करेंगे. अत्यधिक क्रोध रहने कारण दफ्तर अधिकारियों से विवाद हो सकता है. रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी.
उपाय: पहले गाय को रोटी दें.
वृषभ (King of cups)
भोजन में लापरवाही के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है. यात्रा में बाधा आ सकती है. मानसिक परेशानी बढ़ने के कारण बेचैनी का अनुभव कर सकते हैं. व्यापार में आर्थिक बढ़ोतरी हो सकती है.
उपाय: एक पात्र में जल लेकर उसमें कुमकुम डालकर बरगद के वृक्ष पर चढ़ाएं.
मिथुन (Ace of swords)
घर में मौज-मस्ती के साथ आनंद का वातावरण रहने वाला है. सामाजिक जीवन में प्रतिष्ठा रहेगी. परिवार के लोगों के साथ घूमने जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी.
उपाय: शुद्ध कस्तूरी को चमकीले पीले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें.
कर्क (Nine of cups)
परिवार में सुख-शांति और आनंद का वातावरण रहेगा. कार्यस्थल पर लाभ होगा. ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है. व्यापार में धन लाभ का योग है.
उपाय: शाम को पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाएं. यदि यह दीपक आटे से बना हो तो और बेहतर है.
सिंह (Reverse of Emperor)
संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. चाहने वालों के साथ खुशनुमा पल व्यतीत करने वाले हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी. व्यापार में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय: गेहूं और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करें.
कन्या (Page of pentacles)
आज दैनिक जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा. मानसिक रूप से बेचैन हो सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है. अनावश्यक धन खर्च होगा.
उपाय: सुख-शांति के लिए हरिवंशपुराण का पाठ करें.
तुला (Reverses of death)
भाग्य वृद्धि का संकेत है. दोस्तों से अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा. परिवार के सदस्यों के साथ आत्मीयता रहेगी. सही जगह पर पूंजी निवेश का लाभ मिलेगा. बड़े भाई से आर्थिक सहयोग मिलेगा.
उपाय: तांबा या गेहूं का दान करें.
वृश्चिक (The chariot)
नकारात्मक प्रवृति के कारण मन व्यथित रहेगा. अनावश्यक खर्च बढ़ेगा. परिवार के किसी सदस्य की सेहत अचानक बिगड़ सकती है. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होगी.
उपाय: शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं, काले तिल दान करें.
धनु (Reverse of magician)
परिवार में मांगलिक कार्य का आयोजन होने वाला है. अपनों के साथ मिलकर मन खुश रहने वाला है. सामाजिक कार्यों में यश मिलेगा. पैतृक संपत्ति से नुकसान की संभावना है.
उपाय: सुबह सूर्य को अर्घ्य दें.
मकर (Moon)
धार्मिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी. पूजा-पाठ में धन व्यय होगा. सगे-संबंधियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें. सेहत का खास ख्याल रखना होगा. परिश्रम के बाद सफलता न मिलने से मन में नकारात्मक भाव उत्पन्न होगा.
उपाय: आदित्य हदय स्त्रोत का पाठ करें.
कुंभ (Queen of pentacles)
नौकरी या व्यापार में अतिरिक्त आर्थिक आय की संभावना है. पारिवारिक लोगों के प्यार मिलेगा. यात्रा-देशाटन का अवसर मिलेगा. तन और मन से स्वस्थ रहने वाले हैं. दोस्तों के आर्थिक लाभ हो सकता है.
उपाय: रामायण के बाल्यकाण्ड का पाठ करें.
मीन (Two of wands)
व्यापार में बकाया राशि का भुगतान होगा. पिता और मात से आर्थिक सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है. किसी सरकारी योजना से लाभ होगा. पारिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा.
उपाय: राम दरबार की विधिवत तरीके से पूजा करें.