scorecardresearch
 

टैरो टिप्स 25 सितंबर 2020: कन्या राशि वाले को परीक्षा में मिलेगी सफलता, मिथुन वाले करें अन्न का दान

Tarot Card Reading Today 25 september 2020: वृश्चिक राशि वाले लोगों की यात्रा मनोरंजक होगी. रुका हुआ धन मिल सकता है. जल्दबाजी न करें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. ये लोग आज किसी छोटी कन्या को लाल चुनरी भेंट करें. टैरो टिप्स में राशि के अनुसार कार्ड्स के जरिए जानिए आज के खास उपाय.

Advertisement
X
Tarot Card Reading Today 25 september: आज के टैरो टिप्स
Tarot Card Reading Today 25 september: आज के टैरो टिप्स

Tarot Tips Today 25 September 2020: वृश्चिक राशि वाले लोगों की यात्रा मनोरंजक होगी. रुका हुआ धन मिल सकता है. जल्दबाजी न करें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. ये लोग आज किसी छोटी कन्या को लाल चुनरी भेंट करें. वहीं, धनु राशि वालों का व्यवसाय ठीक चलेगा. परिवार में हर्ष व बढ़ोतरी होगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. ये लोग आज छाया दान करें. टैरो टिप्स में राशि के अनुसार कार्ड्स के जरिए जानिए आज के खास उपाय.
 

Advertisement

> Tarot Tips For Aries Horoscope
मेष राशि (The wheel of fortune)-
संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं. वाणी पर नियंत्रण रखें. आय के साधन बढ़ेंगे. शुभ समाचार प्राप्त होगा.
उपाय: आज मां लक्ष्मी की उपासना करें.
 

> Tarot Tips For Taurus Horoscope
वृष राशि (Reverse of hermit)-
घर-परिवार की चिंता रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यों में रुचि बढ़ेगी. व्ययसाय में लाभ के योग बन रहे हैं.
उपाय: आज मां को शक्कर का भोग लगाएं.

 

> Tarot Tips For Gemini Horoscope
मिथुन राशि (Queen of cups)- वाणी पर नियंत्रण रखें. निर्धारित कार्य पूरे नहीं होने से अधिकारी टिप्पणी करेंगे. दौड़धूप होगी.      
उपाय: आज अन्न का दान करें.

 

> Tarot Tips For Cancer Horoscope
कर्क राशि (The hanged man)- कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.  
उपाय: पहली रोटी गाये को खिलाएं.

Advertisement

 

> Tarot Tips For Leo Horoscope
सिंह राशि (Page of wands)- सम्मान बना रहेगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. शत्रु सक्रिय रहेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें.
उपाय: आज घर के उत्तर पूर्व में पानी भरकर रखें.

 

> Tarot Tips For Virgo Horoscope
कन्या राशि (Reverse of moon)- परीक्षा में सफलता मिलेगी. यात्रा, नौकरी, निवेश आशानुकूल रहेंगे. अचानक लाभ हो सकता है.
उपाय: मां को लौंग अर्पित करें.

 

> Tarot Tips For Libra Horoscope
तुला राशि (Two of pentacles)- व्ययवृद्धि होगी. विवाद से बचें. लेन-देन में सावधानी रखें. विरोधी छवि बिगड़ने का प्रयास करेंगे.
उपाय: आज गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करेंगे तो आत्मविश्वास बढ़ेगा.

 

> Tarot Tips For Scorpio Horoscope
वृश्चिक राशि (Ace of wands)- यात्रा मनोरंजक होगी. रुका हुआ धन मिल सकता है. जल्दबाजी न करें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.
उपाय: किसी छोटी कन्या को लाल चुनरी भेंट करें.

 

> Tarot Tips For Sagittarius Horoscope
धनु राशि (Reverse of fool)- व्यवसाय ठीक चलेगा. परिवार में हर्ष व बढ़ोतरी होगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.
उपाय: आज छाया दान करें.

 

> Tarot Tips For capricorn Horoscope
मकर राशि (The star)- कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. योजना फलीभूत होगी. कार्यसिद्धि होगी.
उपाय: नीले वस्त्रों का प्रयोग न करें.

 

> Tarot Tips For Aquarius Horoscope
कुंभ राशि (Eight of pentacles)- कानूनी सहायता मिलेगी. तंत्र-मंत्र में विश्वास न करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धन प्राप्ति के योग  है.  
उपाय: किसी मंदिर में चावल का दान करें.

Advertisement

 

> Tarot Tips For Pisces Horoscope
मीन राशि (The Empress)- वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद के बढ़ावा न दें. शाम को यात्रा के योग है.
उपाय: आज मां को नारियल की बर्फी का भोग लगाएं.

 

Advertisement
Advertisement