scorecardresearch
 

Virgo horoscope today: 13 अक्टूबर 2021 आज का कन्या राशिफल, अष्टमी पर बनेेंगे भवन-वाहन से जुड़े कार्य

Knya Rashifal 13 October 2021: कन्या (Virgo) राशि के जातक सभी मोर्चों पर बेहतर करेंगे. संसाधन बढ़ेंगे. कामकाजी उपलब्धियां बढ़ेगी. वाणिज्यिक प्रयास फलेंगे. प्रबंधन में रुचि लेंगे. बड़ा सोचें.

Advertisement
X
कन्या राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
कन्या राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

कन्या- समय उत्तरोत्तर सुधार पर रहेगा. महत्वपूर्ण में स्मार्ट डिले की नीति अपना सकते हैं. भावनाओं पर नियंत्रण रखें. सबसे बनाकर चलें. निजी मामलों में धैर्य बढ़ाएं. सुविधाओं में वृद्धि होगी. करीबियों को जोड़ने में सफल होंगे. भवन वाहन के कार्य बनेंगे. प्रतिक्रिया में शीघ्रता न करें. अपनों से सलाह सामंजस्य रखें. प्रभाव बढ़ेगा.

Advertisement

धन लाभ- सभी मोर्चों पर बेहतर करेंगे. संसाधन बढ़ेंगे. कामकाजी उपलब्धियां बढ़ेगी. वाणिज्यिक प्रयास फलेंगे. प्रबंधन में रुचि लेंगे. बड़ा सोचें.

प्रेम मैत्री- मन के मामलों में धैर्य बनाए रखें. अपनों को सरप्राइज कर सकते हैं. खुशियां बांटेंगे. पूर्वाग्रहों से बचें. चर्चाओं में स्पष्ट रहें. प्रियजनों से भेंट संभव.

स्वास्थ्य मनोबल- संतुलन से सफलता पाएंगे. क्रोध एवं भाावावेश पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्यगत कमियों को नजरअंदाज न करें. सेहत सामान्य रहेगी.

शुभ अंक: 4 और 5  

शुभ रंग: समुद्री नीला  

आज का उपाय: दुर्गा मां और गणेशजी की पूजा वंदना करें. श्रृंगार की वस्तुएं दान करें. व्रत संकल्प पर प्रतिबद्ध रहें.

Advertisement
Advertisement