scorecardresearch
 

Weekly Rashifal: रक्षाबंधन से पहले 6 राशियों में धन योग, जानें इस हफ्ते की लकी राशियां

Weekly Horoscope: इस सप्ताह भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार भी आने वाला है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस सप्ताह वृष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि में धन योग बनेंगे. जबकि कुछ राशि वालों को आर्थिक मोर्चे पर तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
X
Weekly Rashifal: रक्षाबंधन से पहले 6 राशियों में धन योग, जानें इस हफ्ते की लकी राशियां (Photo: Getty Images)
Weekly Rashifal: रक्षाबंधन से पहले 6 राशियों में धन योग, जानें इस हफ्ते की लकी राशियां (Photo: Getty Images)

Weekly Horoscope: अगस्त का दूसरा सप्ताह शुरू होने वाला है और ये सप्ताह कई राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है. इस सप्ताह भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार भी आने वाला है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस सप्ताह वृष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि में धन योग बनेंगे. जबकि कुछ राशि वालों को आर्थिक मोर्चे पर तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

मेष- सप्ताह की शुरुआत में मन थोड़ा अशांत रह सकता है. मेहनत तो होगी, परन्तु रुके हुए काम भी पूरे होंगे. धन और करियर की स्थिति अच्छी बनी रहेगी. इस समय करियर के निर्णयों में सावधानी रखें. सप्ताह के अंत में अतिथि का आगमन हो सकता है. सप्ताह में शनिवार का दिन सबसे उत्तम रहेगा.

वृष- सप्ताह की शुरुआत में काफी व्यस्तता रहेगी. नए कार्य के लिए काफी दौड़ भाग और मेहनत करनी पड़ेगी. जिम्मेदारियों के बढ़ने से थोड़ी परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य और मन की स्थिति में उतार चढ़ाव रह सकता है. इस सप्ताह धन लाभ के योग हैं, रुका हुआ धन प्राप्त होगा. इस सप्ताह सोमवार का दिन आपके लिए सबसे उत्तम होगा. 

मिथुन- सप्ताह की शुरुआत में बड़े कार्यों में सफलता मिलेगी. धन और करियर की स्थिति ठीक बनी रहेगी. कर्ज और वाद विवादों की स्थिति से छुटकारा भी मिलेगा. इस सप्ताह लिखापढ़ी और सरकारी कार्यों में सावधानी रखें. किसी महिला के कारण थोड़ी समस्या हो सकती है. इस सप्ताह मंगलवार का दिन आपके लिए सबसे उत्तम होगा.

Advertisement

कर्क- सप्ताह की शुरुआत में काफी व्यस्तता रहेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे, धन लाभ की स्थितियां बनेंगी. करियर के मामलों में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. स्थान परिवर्तन जैसी संभावना भी बन सकती है. सप्ताहांत में चोट चपेट और विवादों से बचाव करें     . बुधवार का दिन इस सप्ताह आपके लिए उत्तम होगा.

सिंह- सप्ताह की शुरुआत में काम का दबाव बढ़ा रहेगा. हालांकि करियर और परिवार की स्थिति ठीक बनी रहेगी. धीरे-धीरे आपके रुके हुये तमाम कार्य पूरे होंगे. इस समय धन और कर्ज के मामलों को निपटाने का प्रयास करें. सप्ताह के अंत में किसी लम्बी यात्रा पर जा सकते हैं. बृहस्पतिवार का दिन इस सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा.

कन्या- सप्ताह की शुरुआत में यात्रा के योग बन रहे हैं. इस समय स्वास्थ्य में भी थोड़ी समस्यायें रह सकती हैं. परिवार और ऑफिस की जिम्मेदारियों से परेशानी हो सकती है. धन और करियर की स्थिति कुल मिलाकर ठीक रहेगी. स्थान परिवर्तन और संपत्ति क्रय की योजना बना सकते हैं. शनिवार का दिन आपके लिए इस सप्ताह उत्तम रहे.

तुला- सप्ताह की शुरुआत से धन की स्थितियों में सुधार होगा. पारिवारिक और संतान पक्ष की समस्याएं हल होंगी. इस समय अपने रुके हुए काम निपटाने का प्रयास करें. धन के खर्चों और मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें. अभी भी वाहन चलाने और स्वास्थ्य के मामलों पर ध्यान दें. मंगलवार का दिन आपके लिए विशेष अनुकूल होगा.

Advertisement

वृश्चिक- सप्ताह की शुरुआत में शिक्षा तथा करियर में सफलता मिलेगी. धन और काम की स्थिति अच्छी बनी रहेगी. किसी नए काम की शुरुआत और स्थान परिवर्तन के योग हैं. इस सप्ताह परिवार में कोई शुभ और मंगल कार्य हो सकता है. सप्ताह के अंत में व्यर्थ के विवादों तथा अनावश्यक तनाव से बचें. सोमवार का दिन इस सप्ताह में आपके लिए अनुकूल होगा.

धनु- सप्ताह की शुरुआत में व्यर्थ का तनाव हो सकता है. पारिवार और ऑफिस की जिम्मेदारियों से उलझन पैदा होगी. करियर में काफी व्यस्तताएं बनी रहेंगी. हालांकि कोई महत्वपूर्ण रुका हुआ काम इस समय बन जायेगा. आर्थिक स्थिति कुल मिलाकर ठीक बनी रहेगी. बुधवार का दिन इस सप्ताह में आपके लिए विशेष अनुकूल हो.

मकर- सप्ताह की शुरुआत में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि ज्यादा काम से तनाव भी बढ़ सकता है. इस समय अपने स्वास्थ्य के मामलों में लापरवाही न करें. आगे करियर में सफलता मिलेगी, शत्रु और विरोधी शांत होंगे. इस सप्ताह करियर में बदलाव के प्रयास कर सकते हैं. शुक्रवार का दिन इस सप्ताह में विशेष अनुकूल होगा.

कुम्भ- सप्ताह की शुरुआत से व्यस्तता बढ़ी रहेगी. काम की अधिकता भी रहेगी और लाभ भी होगा. करियर और धन की स्थिति ठीक बनी रहेगी. शिक्षा प्रतियोगिता में अनुकूल परिणाम मिलने के योग हैं. अभी भी स्वास्थ्य और मन पर ध्यान बनाए रखें. मंगलवार का दिन आपके लिए विशेष अनुकूल होगा.

Advertisement

मीन- सप्ताह की शुरुआत से काफी दौड़ भाग रहेगी. व्यस्तता लाभकारी होगी, नए अवसर मिलेंगे. धन और संपत्ति की स्थिति में लगातार सुधार होगा. इस सप्ताह कोई बड़ा रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. सप्ताह के अंत में सर्दी जुकाम और बुखार का ध्यान रखें. बृहस्पतिवार का दिन आपके लिए विशेष अनुकूल रहेगा.

 

Advertisement
Advertisement