scorecardresearch
 

Weekly Rashifal: इन 5 राशियों को हो सकता है पैसे का नुकसान, जानें आपके लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह?

नया सप्ताह में कई राशियों के लिए शुभ सूचना लेकर आया है तो कुछ जातकों की परेशानी इस सप्ताह बढ़ सकती है. साप्ताहिक राशिफल से जानते हैं कि मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों के लिए सप्ताह कैसा रहने वाला है.

Advertisement
X
साप्ताहिक राशिफल
साप्ताहिक राशिफल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जानें साप्ताहिक राशिफल
  • कैसा रहेगा ये सप्ताह
  • जानें सभी राशियों का हाल

ये सप्ताह कई राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. कुछ जातकों के लिए ये सप्ताह फायदेमंद रहने वाला है वहीं कुछ राशि वालों को थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है. साप्ताहिक राशिफल (Weekly horoscope) से जानते हैं कि सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आया है.

Advertisement

मेष- मेष राशि वाले लोग इस सप्ताह थोड़ा तनाव में रह सकते हैं. निजी जीवन में चल रही अशांति की वजह से आपकी सेहत भी खराब हो सकती है. इस सप्ताह आपको कुछ बेहतर करने का प्रोत्साहन प्राप्त हो सकेगा. घर पर बच्चों के साथ कुछ वक्त गुजारने की कोशिश करें. घर वालों के साथ अपने संबंध बेहतर करने में सफल होंगे. कार्यस्थल पर थोड़ा चिढ़-चिढ़ा व्यवहार कर सकते हैं. सहकर्मियों से झड़प या विवाद भी संभव है. छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. भविष्य की योजनाओं को लेकर मन में शंका आ सकती है.

वृष- इस सप्ताह आप इपनी सेहत में सुधार लाने की कोशिश करेंगे. आर्थिक मामले के लिहाज से आपकी राशि के जातकों के लिए, ये सप्ताह काफी अच्छा होने की संभावना है. ग्रहों की दृष्टि, आपकी आय को बढ़ाने के लिए आपको कई अवसर प्रदान करेगी. इस सप्ताह अचानक घर-परिवार से जुड़ी कोई नई जिम्मेदारी मिलने से, आपकी सभी योजनाएं बाधित हो सकती हैं. इस सप्ताह आप घरेलू कार्यों में खुद को फंसा हुआ महसूस करेंगे. साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए, ये सप्ताह बेहतरीन रहने वाला है. आपको और पार्टनर को अच्छा मुनाफा होगा. छात्रों के शिक्षा के मार्ग में आ रही हर तरह की बाधाएं दूर होंगी.

Advertisement

मिथुन- इस सप्ताह आप शारीरिक रूप से  पहले से अधिक सेहतमंद रहेंगे. ये सप्ताह आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आया है. हालांकि इस सप्ताह आपके खर्चे काफी बढ़ सकते हैं. बीच-बीच में कुछ आर्थिक हानि भी हो सकती है. पहनावे या रूप-रंग में आपके द्वारा किए गए बदलावों से, परिवार के सदस्य आप से नाराज हो सकते हैं. ऑफिस में कोई आपकी छवि को खराब कर सकता है.आपकी हर रणनीति और योजना में कोई व्यक्ति अड़ंगा लगा सकता है. इससे आपको अच्छी खासी परेशानी आ सकती है. इसलिए अपने चारों तरफ हो रही गतिविधियों के प्रति खुद को सजग रहिए. दोस्तों या करीबियों के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान कर सकते हैं. 

कर्क- इस समय कई ग्रह-नक्षत्रों की अनुकूल चाल, आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रोत्साहन देगी. इसलिए इसका  उचित लाभ उठाए. कारोबारियों को इस सप्ताह कोई बड़ी आर्थिक हानि होने की संभावना है. इसलिए आपको ऐसे शख्स पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करना चाहिए, जिसने अतीत में आपको धोखा दिया हो. साथ ही जितना संभव हो अपने धन के लेन-देन को लेकर पहले से अधिक सतर्कता बरतें. इस सप्ताह आपका ज्ञान आपके चारों ओर के लोगों को प्रभावित करेगा. पदोन्नति, वेतन वृद्धि और कार्यक्षेत्र के उच्च पद भी मिलने की प्रबल संभावना है. 

Advertisement

सिंह- इस सप्ताह आप कई प्रकार की अपनी शारीरिक समस्याओं से निजात पा सकते हैं. व्यापारी जातकों को उधार देने से बचना चाहिए इससे आपको कुछ ही समय में धन का अभाव होने लगेगा. आप कई अच्छे अवसरों का लाभ उठाने से वंचित रह सकते हैं. इस सप्ताह लोगों से वाद-विवाद होने पर, धैर्य न खोने की सलाह दी जाती है. संभव है कि किसी बात पर चर्चा करते समय, आपके और सदस्यों के बीच विचारों का मतभेद हो. किसी भी नए काम की शुरुआत या कहीं पर निवेश करने के लिए ये सप्ताह उपयुक्त है. आपको अच्छा लाभ होना संभव है. खुद को तनवमुक्त रखने के लिए ध्यान या सांस लेने के व्यायाम करें.

कन्या- इस सप्ताह आपको बेहतर स्वास्थ्य के लिए अच्छी दिनचर्या बनानी होगी. अपने घर से जुड़ा कोई निवेश करने का सोच रहे थे तो, उसके लिए ये सप्ताह सामान्य से काफी बेहतर रहने की उम्मीद है. ये निवेश आपके लिए फायदेमंद तो होगा ही, साथ ही आप अपने घर के किसी हिस्से से किराए से भी अतिरिक्त धन प्राप्त कर सकेंगे. इस सप्ताह आप अपने पारिवारिक जीवन में चल रहा हर कलह दूर कर, खराब पारिवारिक आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में सफल रहेंगे. आप इस दौरान निवेश या नया काम शुरू करते हैं तो आपको अच्छा लाभ होना संभव है. छात्रों को अपने भविष्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.

Advertisement

तुला- स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें वरना आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है. इस सप्ताह पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है. अपने खर्चों पर लगाम लगाते हुए, एक जिम्मेदार व्यक्ति की तरह पेश आएं. इस सप्ताह घर-परिवार में किसी उपकरण या वाहन के खराब होने के कारण, आपको कोई आर्थिक नुकसान पहुंच सकता है. वाहन चलाते समय गति का ध्यान रखें, अनुशासन और कड़ी मेहनत के बल पर पद में वृद्धि के साथ-साथ वेतन वृद्धि प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे. इस समय आपको पढ़ाई-लिखाई में अपना ध्यान लगाने में, कुछ अधिक कठिनाई आ सकती हैं. इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपनी एकाग्रता को बढ़ाने के लिये ध्यान और योग को सहारा लें.

वृश्चिक- इस सप्ताह आपको सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. आर्थिक लिहाज से ये सप्ताह, काफी अच्छा जाने की उम्मीद है. ग्रहों की दशा और दिशा इस समय आपके लिए काफी अनुकूल स्थिति में हैं. ऐसे में इस दौरान आप अधिक लाभ अर्जित करने में सक्षम होंगे तथा संपत्ति या भूमि से जुड़े कानूनी मामलों में भी जीत हासिल कर सकेंगे. इस सप्ताह आपका मन, घर में कुछ बदलाव लाने के लिए उत्सुक दिखाई देगा. हालांकि कुछ भी परिवर्तन करने या घर से जुड़ा कोई भी निर्णय लेने से पहले, बाकी लोगों की राय भली-भांति जान लें. इस सप्ताह आप अपने पूर्व के लंबित पड़े कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे.

Advertisement

धनु- इस सप्ताह आपको पैसों की सबसे अधिक आवश्यकता पड़ेगी. फिजूलखर्च के कारण पर्याप्त धन नहीं होने से दिक्कत बढ़ सकती है. विपरीत परिस्थितियों से भी दो-चार होना पड़ सकता हैं. आपको अपने परिवार की मुद्दों को, दूसरे आम परिचितों से साझा करने से बचना होगा, अन्यथा आप खुद को दूसरों के बीच हास्य का पात्र बना सकते हैं. मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है. ये सप्ताह आपके करियर में वृद्धि लेकर आएगा, लेकिन आपको इस बात का ख़ास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है कि इस दौरान आप जो भी काम करें, उसे अच्छी तरह से देख-समझ लें. 

मकर- इस सप्ताह कई जातकों को धन हानि होने के साथ ही, सेहत से जुड़ी परेशानी भी हो सकती है. इस दौरान किसी को भी उधारी पर देने से बचें. साथ ही आपको यह भी सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह कोई ऋण न लें क्योंकि यह भविष्य में आपके लिए बाधा बन सकता है. इस सप्ताह घर पर अचानक मेहमानों का आगमन, परिवारिक माहौल में सकरात्मकता लेकर आएगा. जिसके कारण आपको सामान्य से अधिक समय घर पर बीताने और सदस्यों के साथ मौज-मस्ती करने का अवसर मिल सकेगा. छात्रों के लिये ये सप्ताह सामान्य ही रहने वाला है. पढ़ाई को लेकर अपने ऊपर, अतिरिक्त दबाव महसूस करेंगे.

Advertisement

कुम्भ- इस सप्ताह आप कम ऊर्जावान महसूस करेंगे. काम के दौरान अपनी एकाग्रता में कमी महसूस हो सकती है. जब भी समय मिले अपने काम से वक्त निकाल कर थोड़ा आराम करें. इससे आपको अंदर से ताजगी का अनुभव भी होगा. अचानक से कोई ऐसा अनदेखा मुनाफा भी मिल सकता है जिसकी आपने अभी उम्मीद नहीं की थी. व्यापार को सफल बनाने की कोशिश साकार हो सकती है. इस हफ्ते कई छात्रों को अपने कुछ विषयों को समझने में परेशानी महसूस होगी, परंतु बावजूद इसके वो इनसे निजात पाते हुए इसमें भी सफलता अर्जित करने में कामयाब होंगे. 

मीन- पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह, आपकी सेहत ज्यादा अच्छी रहेगी. ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. इस सप्ताह आप कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और यह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा. बेकार का खर्चा करने से बचें. इस सप्ताह घर के किसी सदस्यसे कोई बड़ा विवाद या झगड़ा हो सकता है. ऐसे में जोश में होश न खोते हुए, उन्हें सही से समझने का प्रयास करें. इस सप्ताह आपको अपने करियर में कई शुभ परिणाम मिलने के योग बनेंगे. फिर चाहे आपके रस्ते में दफ्तर की राजनीति आए या फिर कोई विवाद, आप हर समस्या को दूर कर, लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते दिखाई देंगे. 

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement