scorecardresearch
 
Advertisement

टैरो राशिफल

Tarot Rashifal

Tarot Rashifal Aquarius (kumbh): खर्चों पर नियंत्रण करेंगे, रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है

29 अप्रैल 2025

Tarot Rashifal 29 april 2025 Aquarius: किसी बड़े बुजुर्ग की तबीयत को लेकर काफी चिंतित हो सकते हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि यह सब जल्दी सामान्य हो जाए . दुर्घटना में चोट लग सकती है. सावधान रहे. 

Know from Tarot card reader how will the day be for Pisces people today

Tarot Rashifal Pisces (meen): आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि होगी

29 अप्रैल 2025

Tarot horoscope: काफी समय से चले आ रहे किसी मुकदमे का फैसला आपके पक्ष में हो सकता हैं. इस मुकदमे के कारण काफी आर्थिक और सामाजिक नुकसान सहन करना पड़ा है. अब इस नुकसान से उभरने के लिए अपनी सोच को सकारात्मक और उपयोगी बनाने का प्रयास कर सकते हैं. 

Tarot Rashifal

Tarot Rashifal capricorn (makar): व्यर्थ के खर्चे परेशान कर सकते हैं, बचत करने की आदत को अपनाने का प्रयास करें

29 अप्रैल 2025

Tarot horoscope: आपके संबंधों में आपको स्वयं ही सुधार होता दिखाई देने लगेगा. आपके विचारों में बहुत अधिक उथल पुथल चल रही है. आपकी कोई समस्या अब खत्म होने के नजदीक है. आगे अच्छे अवसर आएंगे पर आपको ध्यान रखना है कि किसी भी परेशानी का समय रहते ही समाधान प्राप्त कर ले.

Tarot Horoscope

Tarot Rashifal sagittarius (dhanu): आर्थिक स्थिति अच्छी हो रही है, खर्चों पर नियंत्रण रखें

29 अप्रैल 2025

Tarot horoscope: कार्यक्षेत्र में पदोन्नति की सूचना मिल सकती है. कार्यों को सही तरीके से करने का प्रयास मान सम्मान में वृद्धि करता है. नए व्यवसाय की शुरू करने की योजना पर कार्य कर सकते है. किसी भी कार्य में यदि काफी रुकावटें आ रही हैं.

Know from Tarot card reader how will the day be for Scorpio sign people today?

Tarot Rashifal Vrishchik (Scorpio): व्यवसाय में नुकसान हो सकता है, पेशेवर जीवन में रुकावटें आ सकती हैं

29 अप्रैल 2025

Tarot horoscope: अतीत की यादों से बाहर निकलने का प्रयास कीजिए. वैवाहिक जीवन में संबंध विच्छेद की संभावना बन सकती है लंबे समय से जीवनसाथी के साथ चल रहा तनाव असहनशील होता जा रहा है. आप दोनों ने आपसी सहमति से संबंध को खत्म करने का निर्णय ले लिया है. 

Tarot horoscope

Tarot Rashifal Tula (Libra): आर्थिक समस्या हो सकती है, बड़े-बुजुर्गों से विचार-विमर्श जरूर करें

29 अप्रैल 2025

Tarot horoscope 29 april 2025: चिकित्सक ने किसी भी बात को लेकर ज्यादा तनाव करने की मनाही की है. परिवार में किसी बात को लेकर बड़े लोगों के बीच विचार विमर्श हो सकता हैं. समस्या आर्थिक हो सकती है. कोशिश करें कि साथ बैठ कर सभी समस्याओं का समाधान ढूंढा जाएं. 

Tarot Virgo Horoscope

Tarot Rashifal Kanya (Virgo): कार्यक्षेत्र में दिक्कतें आ सकती हैं, प्रेम संबंध के मामले बनेंगे

29 अप्रैल 2025

Tarot Rashifal 29 april 2025 Kanya: उच्च अधिकारियों के साथ किसी बात पर बहस होने के कारण आपको सामने वालों का गुस्सा सहन करना पड़ सकता हैं. किसी नए व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. किसी बड़े अवसर की प्रतीक्षा कर सकते हैं.

Know from Tarot card reader for which zodiac signs will today be auspicious?

Tarot Rashifal Singh (Leo): आर्थिक संकट बढ़ सकता है, कर्ज की अधिकता से चिंताएं बढ़ेंगी

29 अप्रैल 2025

Tarot horoscope: वैवाहिक जीवन में संबंध विच्छेद की संभावना बन सकती है लंबे समय से जीवनसाथी के साथ चल रहा मतभेद अवसाद और तनाव को बढ़ता जा रहा हैं. समय के साथ अब स्थितियां सहनशीलता से बाहर हो रही है. इस स्थिति में आप दोनों आपसी सहमति से संबंध को खत्म करने का निर्णय ले सकते हैं. जो कि दोनों के लिए हितकारी सिद्ध होगा. 

Know how the day will be for Cancer people today from Tarot card reader?

Tarot Rashifal Kark (Cancer): धन संबंधी परेशानी से राहत मिल सकती हैं, बचत करने पर ध्यान दें

29 अप्रैल 2025

Tarot Rashifal 29 april 2025 Kark: जीवन में न तो हमेशा अंधकार रहता है और न ही प्रकाश. अतः इस परिवर्तन को सहर्ष ही स्वीकार करें. जो हुआ वो अच्छा था और जो होगा. वो भी अच्छा होगा. इस नीति पर चलते हुए अपने कार्यों को पूरी मेहनत से पूरा करें. जब कोई स्थिति आपके नियंत्रण से बाहर हो रही हो. तो घबराएं या असंयमित न हो. सब कुछ अपने परमपिता परमात्मा पर छोड़ दें.

Know from Tarot card reader how will the day be for Gemini people today?

Tarot Rashifal mithun (Gemini): धन को सही ढंग से खर्च करें, जीवन में संतुलन लेकर आएं

29 अप्रैल 2025

Tarot horoscope: रिश्तों को सुधारने और बनाए रखने के लिए कई बार ऐसे समझौते भी करने पड़ सकते हैं. जो आपको ज्यादा खुशी न दे रहे हो. पैसों की या किसी अन्य चीज की अति न करें. जो कुछ भी है, उसमें संतोष करने का प्रयास करें. आगे भविष्य की योजनाओं पर भी कार्य करें. हो सकता हैं कि किसी कारणवश घरेलू अंतर्विरोध एवं कलह का सामना भी करना पड़ जाएं.

Vrish Tarot

Tarot Rashifal: लापरवाही और जल्दबाजी से बचें, शुभचिंतकों की सलाह से काम करें

29 अप्रैल 2025

Tarot horoscope: कुछ समय बाद इससे आपको लाभ की प्राप्ति हो सकेगी. विवाह के लिए कुछ अच्छे रिश्ते आ सकते हैं. अच्छे से सोच विचार कर सही निर्णय ले सकते हैं. किसी भी परिस्थिति में लापरवाही और जल्दबाजी परेशानी में डाल सकती हैं. अपने निर्णय में यदि आवश्यकता लग रही हो. तो दूसरे की सलाह ली जा सकती हैं. 

mesh tarot

Tarot Rashifal (mesh): किसी को पैसा उधार न दें, फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिताएं

29 अप्रैल 2025

Tarot horoscope: दूसरों के भरोसे किसी भी कार्य के लिए न रहें. अगर किसी कार्य में कोई परेशानी महसूस कर रहे हैं. तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ली जा सकती हैं. दूसरों के साथ किसी निजी बात को साझा तभी करें. जब आपको उसपर पूरा विश्वास हो. 

व्यवसाय में गलत निर्णय के चलते आर्थिक हानि हो सकती हैं, वाणी पर नियंत्रण रखें

28 अप्रैल 2025

Tarot Rashifal 28 April 2025 Meen (Pisces): परिवार से दूर कहीं नौकरी की तलाश कर सकते हैं. किसी बड़े व्यक्ति के साथ संपत्ति को लेकर विवाद काफी बढ़ सकता हैं. सामने वाला अपने पद और रुतबे का उपयोग आपके कार्यों को खराब करने के लिए कर सकता हैं. किसी करीबी पर किया विश्वास आपको परेशानी में डाल सकता हैं. उसकी गलत संगत के चलते कुछ लोगों के साथ विवाद की स्थिति बनी हुई हैं.

Tarot Horoscope

किसी को दिया पैसा वापस मिल रहा है, अपने खानपान को नियमित करें

28 अप्रैल 2025

Tarot Rashifal 28 April 2025 Kumbh (Aquarius): अति शीघ्र इस कार्य की शुरुआत हो सकती है. पूर्व में प्रेम संबंध में काफी बड़ा धोखा मिलने के कारण नए रिश्ते में बंधने की कोई कोशिश अभी तक नहीं की थी. ऐसा महसूस होता था,कि जैसे हर रिश्ते का हाल पहले जैसा ही न हो. अपनी इस सोच से बाहर निकलने का अवसर मिल रहा है. किसी नए व्यक्ति के जीवन में आने से ये बदलाव आता नजर आएगा.

Know from Tarot card reader for which zodiac signs will today be auspicious?

इस समय किसी को पैसा उधार ना दें, वाहन चलाते समय लापरवाही न करें

28 अप्रैल 2025

Tarot Rashifal 28 April 2025 Makar (Capricorn): आपके कार्य क्षेत्र में एक व्यक्ति के आगमन से वातावरण काफी दूषित होने लगा हैं. सब एक दूसरे के कार्यों में परेशानी उत्पन्न करने लगे हैं. आपके लिए अब इस जगह कार्य करना दुर्भर होता जा रहा हैं. परअभी तक किसी अच्छी नौकरी को न प्राप्त करने के कारण मन में काफी तनाव बना हुआ हैं. आप अपने विचारों में चल रहे द्वंद से बाहर निकल नही पा रहे हैं.

Tarot Horoscope

कहीं भी धन का निवेश बिना सोचे समझे न करें, धन डूबने की संभावना बन रही हैं

28 अप्रैल 2025

Tarot Rashifal 28 April 2025 Dhanu (Sagittarius): किसी बड़े बुजुर्ग के बिगड़ते स्वास्थ्य के लिए चिकित्सक ने किसी अन्य ठंडे स्थान पर जाने की सलाह दी हैं. हो सकता हैं, कि अभी तक आपको वो पारिश्रमिक प्राप्त नहीं हुआ हैं. जो आपकी काबिलियत हैं. थोड़ा धैर्य है,आपको आपके कार्य की उचित पारिश्रमिक जरूर मिलेगा. यदि किसी नए काम की तलाश कर रहे हैं. तो यह समय उचित है.

Tarot Horoscope

किसी बेहतर संपत्ति को खरीदने की बात पर सहमत हो सकते है, संवाद में रुचि रखें

28 अप्रैल 2025

Tarot Rashifal 28 April 2025 Vrishchik (Scorpio): किसी नई नौकरी की प्राप्ति की सूचना थोड़ी राहत लेकर आ सकती हैं. हालांकि इस नौकरी मे वेतन वृद्धि सामान्य ही हैं. पर अभी आगे बढ़ने के लिए इसे स्वीकार कर सकते हैं. प्रिय के साथ किसी अन्य व्यक्ति की मित्रता आपको परेशान कर रही है. सामने वाला आपकी भावनाओं को नजरअंदाज कर रहा है. ऐसा आप महसूस कर रहे हैं.

Tarot Horoscope

किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं, सक्रियता व मधुरता रखें

28 अप्रैल 2025

Tarot Rashifal 28 April 2025 Tula (Libra): व्यवसाय में धीमी गति से चलते कार्यों में अब बदलाव आता दिखाई दे रहा हैं. कार्यों की गति थोड़ी तेज होने लगी हैं. अपने बचपन के प्रिय मित्र के साथ विवाह करने की कामना पूरी हो सकती हैं. दोनों के परिजन उस विवाह के लिए राज़ी हो गए हैं. लंबे समय से संतान प्राप्ति की इच्छा में भी अब आशा नजर आ रही हैं.

Tarot Horoscope

किसी नए कार्य की शुरुआत करेंगे, जानिए कैसा बितेगा आपका दिन

28 अप्रैल 2025

Tarot Rashifal 28 April 2025 Kanya (Virgo): किसी नई नौकरी के जवाब की प्रतीक्षा काफी समय से है. अब उसके आपको मिलने की जानकारी जल्द ही मिल सकती हैं. किसी व्यक्ति ने आपकी जानकारी के बिना कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव कर दिए हैं. जिससे आपको असुविधा हो सकती हैं. सामने वाले ने इस बात के लिए किसी उच्च अधिकारी से भी कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं समझी.

टैरो राशिफल

किसी नए घर को खरीदने की योजना बना सकते हैं, खानपान का ध्यान रखें

28 अप्रैल 2025

Tarot Rashifal 28 April 2025 Singh (Leo): किसी आश्रम में जाने की इच्छा मन में हो सकती है. भौतिकवादी विचारों की जगह आध्यात्मिकता के तरफ झुकाव बढ़ रहा हैं. प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम सोच से भी ज्यादा अच्छा प्राप्त होगा. नौकरी में अपने कार्यों की गति को बढ़ाने की कोशिश कर रहे है. मार्ग में जो भी बाधाएं एवं अवरोध उपस्थित हो रहे हैं,अब आप स्वविवेक से सबको पार कर सकते हैं.

Tarot Horoscope

कार्य क्षेत्र या व्यवसाय में भरोसेमंद और जिम्मेदार बनिए, साहस सीख सलाह और विनम्रता रखें

28 अप्रैल 2025

Tarot Rashifal 28 April 2025 Kark (Cancer): अपने कार्य क्षेत्र या व्यवसाय में अपने कड़ी मेहनत से अपनी अच्छी साख बनाई हुई हैं. इस बात से आपके कुछ प्रतिद्वंदियों को काफी ईर्ष्या हो सकती हैं. इसलिए अपने आसपास के लोगों और माहौल से थोड़ा सतर्क और सजग रहने की जरूरत हैं. अपने आलसी और अनुशासनहीन स्वभाव में बदलाव लाने की जरूरत हो रही हैं.

Advertisement
Advertisement