समाज में सम्मान पाने के लिए पंडित प्रवीण मिश्रा आपके लिए लेकर आए हैं सरल सा उपाय. शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी को इत्र अर्पित करें और उसमें से इत्र प्रसाद के रूप में प्रतिदिन प्रयोग करें. मान लीजिए कि दो शीशी इत्र ले आइए और लक्ष्मी के मंदिर में जाकर, उसमें से एक शीशी का इत्र को रुई में लगा करके अर्पित कर दीजिए. मंदिर में सुगंध फैल जाए और इत्र वहीं रख दीजिए. साथ ही वहां पंडित जी को कह दीजिए कि इत्र थोडा-थोडा लगाते रहें. दूसरी शीशी का इत्र लक्ष्मी के चरणों में चढाकर ले आइए और उस इत्र का इस्तेमाल रोजाना करना है.