Panchang 23 November 2021 Tuesday: 23 नवंबर 2021, दिन मंगलवार, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि रहेगी. आज आर्द्रा नक्षत्र 13.44 बजे तक फिर पुनर्वसु नक्षत्र लग जाएगा. चंद्रमा मिथुन राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य वृश्चिक राशि में विराजमान हैं. अभिजित मुहूर्त का समय होगा सुबह 11.46 से 12.29 बजे तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा सुबह 14.46 से 16.05 बजे तक बजे तक. राहुकाल में माना जाता है कि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाहिए. दिशा शूल रहेगा उत्तर. इसलिए उत्तर दिशा की यात्रा करने से बचें.