आज साल 2020 का आखिरी दिन है. साल 2020 में कोरोना के चलते लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं. अब लोगों को 2021 से काफी उम्मीदें हैं. लोगों को उम्मीद है कि आने वाला ये साल उनके भाग्य में कुछ अच्छा लेकर आएगा. तो 2021 में कैसा होगा आपका जीवन, ये बताने के लिए आजतक के मंच पर आए 21 ज्योतिष. आजतक के इस खास कार्यक्रम में हम आपको बताएंगे 2021 में कैसा होगा आपकी राशियों का हाल. साथ ही बताएंगे आपका भाग्यमीटर.