scorecardresearch
 
Advertisement
अध्यात्म

Dhanteras 2020: धनतेरस पर दिख जाएं ये चीजें तो समझ लें चमकने वाली है किस्मत, बढ़ेगा धन

धनतेरस पर ये चीजें दिखना शुभ
  • 1/7

धनतेरस (Dhanteras 2020) का पर्व धन और आरोग्य से जुड़ा हुआ है. इस दिन धन के लिए भगवान कुबेर (Dhan kuber) और आरोग्य के लिए धनवन्तरी की पूजा की जाती है. लोग मूल्यवान धातुओं, नए बर्तनों और आभूषणों की खरीदारी करते हैं. ज्योतिषविदों के मुताबिक धनतेरस के त्योहार (Festival) पर कुछ विशेष चीजों का दिखाना बेहद शुभ माना गया है. धनतेरस पर इन चीजों का दिखना अच्छा समय शुरू होने का संकेत माना जाता है.

किन्नर
  • 2/7

धनतेरस के दिन किन्नरों का दिखना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि अगर धनतेरस के दिन कोई किन्नर स्वेच्छा से सिक्का चूमकर आपकी हथेली पर रख दे तो कभी पैसों की किल्लत नहीं रहती है.

Photo: Reuters

उल्लू
  • 3/7

धनतेरस के दिन उल्लू का दिखना भी काफी शुभ माना गया है. बता दें कि उल्लू मां लक्ष्मी की सवारी भी होता है. धनतेरस और दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

Advertisement
सफेद बिल्ली
  • 4/7

धनतेरस के दिन सफेद बिल्ली का नजर आना भी शुभ माना जाता है. इस दिन सफेद बिल्ली का दिखना आपके रुके या बिगड़े काम पूरे होने का संकेत होता है

Photo: Reuters

सड़क पर पैसे मिलना
  • 5/7

धनतेरस के दिन सड़क पर सिक्का या पैसे पाना बहुत ही शुभ माना गया है. अगर आपको ऐसी कोई चीज मिले तो उसे हमेशा अपने पर्स या घर की तिजोरी में संभालकर रखें. ऐसा करने से आपको कभी पैसों की कमी नहीं होगी.

उपहार
  • 6/7

ज्योतिषियों का कहना है कि यदि धनतेरस के दिन आपको कोई कन्या उपहार या किसी शुद्ध धातु का सिक्का दे जाए तो समझ लीजिए आपका अच्छा समय शुरू हो गया है. ऐसी चीजों को घर में बहुत संभालकर रखना चाहिए.

छिपकली
  • 7/7

यूं तो सर्दी के मौसम में छिपकली का दिखना मुश्किल होता है, लेकिन धनतेरस के दिन अगर आपको ये दिख जाए तो समझ लीजिए आपका भाग्य चमकने वाला है. इस दिन छिपकली दिखना काफी शुभ होता है.

Advertisement
Advertisement