पूरे देश में आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. आज सुबह से ही श्रद्धालु गंगा घाट पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है.
Photo- ANI
आज दिन की शुरुआत जबरदस्त कोहरे के साथ हुई. कड़कड़ाती ठंड में भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. वाराणसी के घाट पर लोगों ने सूरज की पहली किरण के साथ गंगा में स्नान किया.
Photo- ANI
मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन स्नान- दान का 10 गुना लाभ मिलता है. आज के दिन तिलकुट, चूड़ा, दही और गुड़ खाने की भी परंपरा है.
Photo- ANI
पश्चिम बंगाल में श्रद्धालुओं ने सुबह-सुबह हुगली नदी में आस्था की डुबकी लगाई. मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करते हैं.
माना जाता है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य की पहली किरण से नई ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए आज के दिन लोग सूर्य की पहली किरण के साथ गंगा में स्नान करते हैं.
Photo- ANI