सेक्स पर अपने स्वतंत्र विचारों को लेकर ओशो का विरोध उनके रहते भी हुआ और उनके बाद भी. हालांकि ओशो के यही विचार दुनियाभर में उनकी लोकप्रियता का आधार भी बने. कुछ लोग तो उन्हें ईश्वर के रूप में भी स्वीकार कर चुके थे. ओशो कहते हैं कि सेक्स पहली सीढ़ी है और समाधि अंतिम. 19 जनवरी यानी आज ओशो की 31वीं पुण्यतिथि पर उनके 10 विचारों से आपको अवगत कराते हैं-
5. दर्द से बचने के लिए वे सुख से बचते हैं, मृत्यु से बचने के लिए वे जीवन से बचते हैं.
Photo: Getty Images
6. अगर तुम्हें कुछ हानिकारक करना हो तभी ताकत की जरूरत पड़ेगी. वरना तो प्रेम पर्याप्त है, करुणा पर्याप्त है.
Photo: Getty Images
7. प्रश्न ये नहीं है कि क्या मृत्यु के बाद भी जिंदगी रहेगी, प्रश्न तो ये है कि क्या आप मृत्यु से पहले जिंदगी जी सकेंगे.
9. आप जितने लोगों को चाहे, उतने लोगों को प्यार कर सकते हैं. इसका मतलब यह नहीं कि आप एक दिन दिवालिया हो जाएंगे.