scorecardresearch
 
Advertisement
अध्यात्म

दिवाली से पहले बना शनि पुष्य नक्षत्र, शुभ घड़ी में आज जरूर करें ये 10 काम

दिवाली से पहले बना शनि पुष्य नक्षत्र
  • 1/11

दीपावली (Diwali 2020) का त्योहार आने वाला है और इससे ठीक पहले शनिवार, 7 नवंबर 2020 को शनि पुष्य नक्षत्र है. पुष्य नक्षत्र (Shani Pushya Nakshatra) को ऋग्वेद में मंगलकर्ता बताया गया है. इस विशेष समय पर खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है. ज्योतिषिविदों के मुताबिक, इस समय पर खरीदी गई चीच लंबे समय तक लाभ देती है. आइए आपको बताते हैं कि शनि पुष्य नक्षत्र में कौन सी चीजें खरीदना या कौन से काम करना शुभ होता है.

Photo: Reuters

खरीदारी
  • 2/11

1. पुष्य नक्षत्र में सोने की चीजें खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. सोने के आभूषण को शुद्ध, पवित्र और अक्षय धातु के रूप में माना जाता है. इस नक्षत्र में गुरु, शनि और चंद्र का प्रभाव रहता है.

Photo: Reuters

भवन निर्माण
  • 3/11

2. पुष्य नक्षत्र में घर, जमीन और गाड़ी-मोटर खरीदना भी बेहद शुभ होता है. घर या मंदिर के निर्माण के लिए भी यह समय काफी उत्तम माना जाता है. इस नक्षत्र में शिल्प, पेंटिंग और पुस्तक खरीदना भी काफी शुभ होता है.

Advertisement
पीपल
  • 4/11

3. पीपल के पेड़ को पुष्य नक्षत्र का प्रतीक कहा जाता है. इस नक्षत्र में पैदा होने वाले लोग घर के किसी हिस्से में पीपल का पेड़ लगाकर उसकी पूजा करते हैं. इससे घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है.

सूर्य उपासना
  • 5/11

4. पुष्य नक्षत्र में पूजा, उपासना करने से भी बड़ा लाभ होता है. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय घी का दीपक जलाकर मां लक्ष्मी की पूजा करें. बता दें कि कार्तिक मास में मां लक्ष्मी की पूजा बड़ी फायदेमंद होती है.

ये चीजें खाना शुभ
  • 6/11

5. पुष्य नक्षत्र में दाल, खिचड़ी, चावल, बेसन, कड़ी, बूंदी का लड्डू खाना भी बहुत शुभ माना जाता है. इस शुभ घड़ी में इन चीजों के दान से काफी पुण्य भी मिलता है.

नया कार्य
  • 7/11

6. इस दिन दुकान खोलना, व्यापार करना या किसी नए काम की शुरुआत करना भी बेहद शुभ बताया गया है. पहले से व्यापार कर रहे लोगों को इस दिन बहीखातों की पूजा जरूर करनी चाहिए.

चमत्कारी बूटियां
  • 8/11

7. पुष्य नक्षत्र में चमत्कारी जड़ी-बूटियों को लाकर उनकी सिद्धि की जाती है. इस दिन कुंडली में विद्यमान दूषित सूर्य के दुष्प्रभाव को घटाया जा सकता है.

निवेश
  • 9/11

8. निवेशको के लिए भी इस घड़ी को बेहद शुभ मना जाता है. इस अवधि में किए गए इनवेस्टमेंट प्लान लंबे समय तक लाभ लाभ देते हैं.

Advertisement
मां लक्ष्मी की पूजा
  • 10/11

9. पुष्य नक्षत्र में पीपल, शमी या महालक्ष्मी की पूजा करना काफी शुभ होता है.

नए संस्कारों या शिक्षा
  • 11/11

10. गुरु-पुष्य या शनि-पुष्य योग में नए संस्कारों या शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालय या गुरुकुल भेजने की शुरुआत करना बड़ा फलदायी होता है.

Advertisement
Advertisement