scorecardresearch
 
Advertisement
अध्यात्म

Shukra Gochar 2020: शुक्र का सिंह राशि में गोचर, इन 7 राशि वालों की बदल जाएगी किस्मत

जानें किन राशियों की बदलेगी किस्मत
  • 1/13

शुक्र देव 28 सितंबर यानी आज कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं. शुक्र इस राशि में 23 अक्टूबर तक रहेंगे और इसके बाद कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सिंह राशि में शुक्र के आने का असर सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा. इस गोचर से कुछ लोगों को पद-प्रतिष्ठा, धन लाभ और तरक्की मिलेगी तो कुछ लोगों को इस दौरान कई सावधानियां बरतनी होंगी. आइए जानते हैं इस गोचर से किन लोगों की किस्मत बदलने वाली है.

मेष
  • 2/13

मेष- मेष राशि वालों को इस गोचर के अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं. गोचर के दौरान प्रेमी-प्रेमिकाओं के रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी. वहीं शादीशुदा जातकों को इस गोचर काल के दौरान थोड़ा संभलकर रहना होगा जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है. शुक्र के इस गोचर के दौरान जीवनसाथी को उनके कार्यक्षेत्र में तरक्की मिल सकती है. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. इस गोचर के दौरान विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटक सकता है. परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा. इस दौरान आपकी सेहत ठीक रहेगी, हालांकि आपको अपने खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है.

वृषभ
  • 3/13

वृषभ- शुक्र ग्रह आपके लग्न और षष्ठम भाव का स्वामी है. इस गोचर काल के दौरान शुक्र वृषभ राशि के चतुर्थ भाव में विराजमान होकर सुखों में वृद्धि करेगा. इस राशि के जो जातक नया मकान या वाहन लेने की योजना बना रहे थे, उनकी मनोकामना इस गोचर के दौरान पूरी हो सकती है. खर्चों पर नियंत्रण रखने की भी जरूरत है वरना आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें और रिस्क लेने से पीछ नहीं हटें.  इस दौरान पारिवारिक जीवन में आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं. माता की सेहत का ध्यान रखें और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. 

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर कई मायनों में अच्छा रहेगा. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं और आपको अपने काम के लिए सम्मान मिलेगा. कारोबार करने वालों को भी इस गोचर के अच्छे फल प्राप्त होंगे. अगर आप काम के सिलसिले में यात्रा करते हैं तो उस यात्रा से आपको लाभ होगा. इस दौरान आपके वैवाहिक जीवन में भी बदलाव आएंगे. आप दोनों के बीच चल रहा मतभेद इस गोचर काल के दौरान खत्म हो जाएगा. लेखन, गायन, वादन जैसे रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों को इस दौरान सम्मान प्राप्त होगा.
 

कर्क
  • 5/13

कर्क- पारिवारिक व्यवसाय वाले जातकों को इस गोचर से बहुत लाभ मिलने वाला है. अपने कारोबार को और बढ़ाने के लिए यह समय अच्छा है. वहीं नौकरी कर रहे लोगों के आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे आपके आर्थिक हालात सुधरेंगे. शुक्र के प्रभाव के चलते आपकी वाणी में भी मधुरता देखने को मिलेगी. अपने ज्ञान का सही उपयोग इस दौरान आप करेंगे. सामाजिक स्तर पर भी लोग आपसे प्रभावित होंगे. इस दौरान आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है. 
 

सिंह
  • 6/13

सिंह- शुक्र के इस गोचर से आपके जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव आएंगे. इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे जीवन की कई कठिनाईयां दूर होंगी. इस दौरान आप अपने करियर को लेकर बहुत सतर्क रहेंगे. हालांकि काम पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पाएंगे. इस दौरान आपके व्यवहार में सुधार आएगा जिसके चलते सामाजिक स्तर पर आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. इस गोचर काल के दौरान आप अपने अंतर्मन के बारे में जानने की कोशिश कर सकते हैं. सेहत अच्छी रहेगी और आप अपने मित्रों के साथ अच्छा वक्त गुजारेंगे.
 

कन्या
  • 7/13

कन्या- कन्या राशि वालों के लिए ये गोचर अशुभ संकेत लेकर आया है. इस दौरान आपकी परेशानियां बढ़ेंगीं और आपके खर्जों में इजाफा होगा. इस राशि के जातकों को इस गोचर काल के दौरान बहुत संभल कर रहना होगा. आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान देना होगा. किसी भी छोटी सी समस्या को नजरअंदाज न करें. इसके साथ ही वाहन भी बहुत सावधानी से चलाएं. आर्थिक रुप से भी आपकी स्थिति कमजोर हो सकती है इसलिए आपको किसी को उधार देने से बचना चाहिए. इस दौरान धन की बचत करने की कोशिश करें. विदेशी कंपनी में काम करने वालों के लिए ये गोचर अच्छा है.

तुला
  • 8/13

तुला- शुक्र के इस गोचर से आपके जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव आएंगे. इस राशि के जो लोग नौकरी पेशा से जुड़े हैं उन्हें अपने सीनियर्स का सहयोग प्राप्त होगा और उनसे सम्मान की प्राप्ति होगी. इसके साथ ही किसी दोस्त या रिश्तेदार से आपको अचानक उपहार की प्राप्ति हो सकती है. हालांकि आपको जरूरत से ज्यादा महत्वकांक्षी होने से बचना चाहिए. प्रेम संबंधों के लिए ये गोचर बहुत अच्छा रहने वाला है. विवाहित जातकों के जीवन में भी सामंजस्य बना रहेगा. विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा, नए विषयों को जानने में आपकी दिलचस्पी बढ़ेगी. 

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक- इस गोचर के दौरान आपको कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी कुछ दिक्कतें आपको आ सकती हैं. सहकर्मियों से किसी बात पर विवाद हो सकता है. कारोबारियों के लिए ये गोचर अच्छा रहने वाला है. आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है जिससे आपकी मानसिक चिंताएं दूर हो जाएंगी. वहीं जो लोग मीडिया या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं उन्हें अपनी रचनात्मकता से लाभ हो सकता है. शादीशुदा लोगों को उनके जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. हालांकि इस दौरान कुछ जातकों के खर्चों में वृद्धि होने की भी संभावना है. 

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु- धनु राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान संभलकर रहने की जरुरत है. इस दौरान ज्यादा बोलने से बचें. पिता के साथ आपके कुछ मतभेद हो सकते हैं जिसकी वजह से घर का माहौल भी खराब होगा. शादीशुदा लोगों के लिए ये गोचर बहुत अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे. विद्यार्थियों के लिए ये समय अच्छा है. सेहत पर भी बहुत ध्यान देने की जरूरत है. आपके गलत खानपान की वजह से पेट से जुड़ी समस्याएं होने की संभावना है.

मकर
  • 11/13

मकर- शुक्र का यह गोचर आपके लिए बहुत अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. इस गोचर के दौरान आपको संतान पक्ष को लेकर चिंताएं हो सकती हैं. संतान की सेहत को लेकर भी परेशान हो सकते हैं. नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जिसके कारण मानसिक परेशानियां होंगी. अनावश्यक चिंताएं आपको घेरे रहेंगी और आप हल ढूंढ पाने में खुद को असमर्थ पाएंगे. ऐसी स्थिति में आपको घर के बड़े-बुजुर्गों से सलाह मशवरा करना चाहिए और हल ढूंढने की कोशिश करनी चाहिए. सेहत पर ध्यान दें.

कुंभ
  • 12/13

कुंभ- इस भाव में शुक्र के गोचर के दौरान आपको अपने जीवनसाथी का हर क्षेत्र में सहयोग मिलेगा और उनका भाग्योदय भी होगा. इस राशि के जो जातक साझेदारी में व्यवसाय करते हैं उन्हें शुक्र के गोचर के दौरान लाभ होगा. आपकी कोई योजना इस दौरान सफल हो सकती है. इसके साथ ही पार्टनर के साथ आपके संबंध भी मधुर बनेंगे. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को अपनी क्षमताओं पर ध्यान देना होगा. विद्यार्थियों के लिए भी यह गोचर अच्छा रहेगा अपने बुद्धि कौशल से आप जटिल विषयों को भी समझ पाएंगे. सेहत अच्छी रहेगी.

मीन
  • 13/13

मीन- इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में बहुत सावधान रहने की जरुरत है. आपके विरोधी आपके खिलाफ इस दौरान साजिश कर सकते हैं. इस दौरान आपकी सेहत में भी गिरावट आ सकती है इसलिए छोटी से छोटी बीमारियों को नजरअंदाज ना करें. खान-पान पर विशेष ध्यान दें. सामाजिक स्तर पर बातचीत के दौरान आपको शब्दों का चयन बहुत सोच समझकर करने की आवश्यकता है. बेवजह के वाद-विवाद से जितना दूर रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा. आर्थिक रुप से कुछ कमजोर हो सकते हैं लेकिन ऐसे समय में आपको चिंता करने से ज्यादा मेहनत करने की जरुरत है. 
 

Advertisement
Advertisement