scorecardresearch
 
Advertisement
अध्यात्म

Vastu Tips: पैसे-रुपए से जुड़ी सारी दिक्कतें होगी दूर, घर में रखें ये एक चीज

चांदी का मोर
  • 1/8

ऐसी कई समस्याएं है जिनके समाधान के लिए लोग ज्योतिष और वास्तु का सहारा लेते हैं. अगर आप पैसों की दिक्कत से परेशान हैं या फिर वैवाहिक जीवन में कुछ दिक्कत चल रही है तो घर में एक खास चीज रखने से आपको लाभ होगा और वो है चांदी का मोर.
 

चांदी का मोर 2
  • 2/8

चांदी का मोर दो तरीके से लाभदायक माना जाता है. एक तो चांदी अपने आप में शुभ धातु होता है और दूसरा मोर देवताओं का प्रिय होता है. जब ये दोनों चीजें मिल जाती हैं तो इसके बहुत सकारात्मक फल देखने को मिलते हैं.
 

चांदी का मोर 3
  • 3/8

अगर आपको अक्सर पैसों की दिक्कत रहती है या फिर आपके आया हुआ पैसा आपके पास नहीं टिकता है तो अपने घर में चांदी का मोर रखें. ये चांदी का मोर नाचता हुआ होना चाहिए. नाचता हुआ चांदी का मोर पैसे-रुपए से जुड़ी सारी दिक्कतें दूर करता है.
 

Advertisement
चांदी का मोर 4
  • 4/8

अगर आपका वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं चल रहा है या फिर जीवनसाथी के साथ अक्सर आपका विवाद रहता है तो घर में जोड़े के रूप में चांदी का मोर रखें. मोर का ये जोड़ा आपके वैवाहिक जीवन में भी प्रेम और शांति लेकर आएगा.
 

चांदी का मोर 5
  • 5/8

चांदी को सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. विवाहित स्त्रियों को चांदी के मोर से बने डिबिया में सिंदूर रखना चाहिए. माना जाता है कि इससे अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. 

चांदी का मोर 6
  • 6/8

कहा जाता है कि मोर घर से नकारात्मकता को खत्म करता है और घर में सुख-सुविधा बढ़ाता है. घर के ड्राइंग रूम में चांदी का मोर जरूर रखें. इससे दुर्भाग्य दूर होता है और हर काम में सफलता मिलती है.

चांदी का मोर 7
  • 7/8

पूजा-पाठ में चांदी का इस्तेमाल बहुत शुभ माना जाता है. घर के मंदिर या पूजा स्थल पर  शांत अवस्था में बैठे हुए चांदी का मोर रखें. इससे पूजा दोगुना फल मिलता है.
 

 चांदी का मोर भाग्य बढ़ाता है.
  • 8/8

धर्मशास्त्रों के अनुसार चांदी का मोर भाग्य बढ़ाता है. अगर आप भी अपनी किस्मत चमकाना चाहते हैं तो चांदी के मोर को अपनी तिजोरी में रख दें. चांदी का ये मोर किसी भी पूर्णिमा के दिन खरीदना शुभ माना जाता है.
 

Advertisement
Advertisement