ऐसी कई समस्याएं है जिनके समाधान के लिए लोग ज्योतिष और वास्तु का सहारा लेते हैं. अगर आप पैसों की दिक्कत से परेशान हैं या फिर वैवाहिक जीवन में कुछ दिक्कत चल रही है तो घर में एक खास चीज रखने से आपको लाभ होगा और वो है चांदी का मोर.
चांदी का मोर दो तरीके से लाभदायक माना जाता है. एक तो चांदी अपने आप में शुभ धातु होता है और दूसरा मोर देवताओं का प्रिय होता है. जब ये दोनों चीजें मिल जाती हैं तो इसके बहुत सकारात्मक फल देखने को मिलते हैं.
अगर आपको अक्सर पैसों की दिक्कत रहती है या फिर आपके आया हुआ पैसा आपके पास नहीं टिकता है तो अपने घर में चांदी का मोर रखें. ये चांदी का मोर नाचता हुआ होना चाहिए. नाचता हुआ चांदी का मोर पैसे-रुपए से जुड़ी सारी दिक्कतें दूर करता है.
अगर आपका वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं चल रहा है या फिर जीवनसाथी के साथ अक्सर आपका विवाद रहता है तो घर में जोड़े के रूप में चांदी का मोर रखें. मोर का ये जोड़ा आपके वैवाहिक जीवन में भी प्रेम और शांति लेकर आएगा.
चांदी को सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. विवाहित स्त्रियों को चांदी के मोर से बने डिबिया में सिंदूर रखना चाहिए. माना जाता है कि इससे अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है.
कहा जाता है कि मोर घर से नकारात्मकता को खत्म करता है और घर में सुख-सुविधा बढ़ाता है. घर के ड्राइंग रूम में चांदी का मोर जरूर रखें. इससे दुर्भाग्य दूर होता है और हर काम में सफलता मिलती है.
पूजा-पाठ में चांदी का इस्तेमाल बहुत शुभ माना जाता है. घर के मंदिर या पूजा स्थल पर शांत अवस्था में बैठे हुए चांदी का मोर रखें. इससे पूजा दोगुना फल मिलता है.