scorecardresearch
 
Advertisement
अध्यात्म

गरीब को अमीर बना सकते हैं ये 5 सपने, क्या नींद में आपने देखी हैं ये चीजें?

जानें क्या कहते हैं आपके सपने
  • 1/6

सोते समय सपने देखना आम बात है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का एक मतलब होता है. सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. कुछ सपने बुरे होते हैं जबकि कुछ सपने अमीर बनने की तरफ इशारा करते हैं. आइए आपको सपनों में दिखने वाली ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताते हैं.
 

सपने में खाली बर्तन देखना
  • 2/6

सपने में खाली बर्तन दिखना- सपने में खाली बर्तनों का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार खाली बर्तन इस बात का संकेत देते हैं कि आने वाले दिनों में आपको धन लाभ होने वाला है. इस सपने के मुताबिक आप जल्द धनी हो सकते हैं.
 

सपने में चूहा दिखाई देना
  • 3/6

सपने में चूहा दिखाई देना- अगर आपको सपने में चूहा दिखाई देता है तो आपके पास कहीं से अचानक धन आ सकता है. माना जाता है सपने में चूहा देखने से दरिद्रता दूर होती है. सपने में चूहा आता है तो इसके बारे में घर से सबसे छोटे बच्चे को जरूर बताएं. 
 

Advertisement
सपने में झाड़ू देखना
  • 4/6

सपने में झाड़ू दिखना- झाड़ू को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. अगर आप सपने में झाड़ू देखते हैं तो समझ लीजिए, जल्द आपके धन लाभ के योग बनने वाले हैं और दरिद्रता दूर होने वाली है. इस सपने की जानकारी अपनी मां या पत्नी को जरूर दें. 
 

सपने में उपले बनाना
  • 5/6

सपने में उपले बनाना- अगर आप सपने में खुद को गाय के गोबर से उपले बनाते हुए देखते हैं तो आपकी किस्मत जल्द चमक सकती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना देखने वाला व्यक्ति खूब तरक्की करता है, लेकिन इस सपने के बारे में किसी को बताना नहीं चाहिए.
 

इलेक्ट्रॉनिक सामान को टूटते देखना
  • 6/6

इलेक्ट्रॉनिक सामान को टूटते देखना- सपने में किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान को टूटते देखना शुभ माना जाता है. स्वप्न फल के अनुसार सपने में इलेक्ट्रॉनिक सामान दिखाई देना दरिद्रता का संकेत होता और जब ये टूटता हुआ दिखाई देता है तो माना जाता है कि जीवन से दरिद्रता जाने वाली है.

Advertisement
Advertisement