scorecardresearch
 
Advertisement
अध्यात्म

Shubh Muhurat for marriage 2021: जानें, साल 2021 में विवाह की शुभ तिथियां

विवाह की शुभ तिथियां
  • 1/10

साल 2020 में कोरोना वायरस के प्रकोप चलते इस साल शादियों का कार्यक्रम बहुत कम संपन्न हुआ. कई पाबंदियों की वजह से ज्यादातर लोगों ने विवाह को अगले साल के लिए टाल दिया है. आइए जानते हैं 2021 के विवाह के लिए कब-कब शुभ तिथियां पड़ रही हैं.

जनवरी 2021 में विवाह की शुभ तिथि
  • 2/10

जनवरी 2021 में विवाह की शुभ तिथि- अगले साल जनवरी महीने में विवाह के लिए सिर्फ 1 शुभ दिन उपलब्ध है. 18 जनवरी, सोमवार का दिन साल 2021 का पहला विवाह मुहूर्त होगा.
 

फरवरी, मार्च
  • 3/10

फरवरी, मार्च- फरवरी और मार्च के महीने में विवाह के लिए कोई शुभ दिन उपलब्ध नहीं है.
 

Advertisement
अप्रैल 2021 में विवाह की शुभ तिथि
  • 4/10

अप्रैल 2021 में विवाह की शुभ तिथि- अप्रैल महीने में विवाह के लिए 8 शुभ दिन उपलब्ध हैं. 18 जनवरी के बाद विवाह का दूसरा शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल को है. इस महीने में 22 अप्रैल फिर 24 से लेकर 30 अप्रैल तक का विवाह का शुभ मुहूर्त है.
 

मई में विवाह के शुभ दिन
  • 5/10

मई में विवाह के शुभ दिन- साल 2021 के मई महीने में विवाह के लिए 15 शुभ दिन उपलब्ध हैं. मई महीने की 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29 और 30 शुभ तारीखें हैं.
 

जून में विवाह के शुभ दिन
  • 6/10

जून में विवाह के शुभ दिन- जून में विवाह के लिए 9 शुभ दिन उपलब्ध हैं. इस महीने की 3, 4, 5, 16, 19, 20, 22, 23 और 24 जून की तारीख शुभ हैं.

जुलाई में विवाह के शुभ दिन
  • 7/10

जुलाई में विवाह के शुभ दिन- जुलाई 2021 में विवाह के लिए सिर्फ 5 शुभ दिन हैं. 1, 2, 7, 13 और 15 जुलाई विवाह के लिए शुभ तिथि है.
 

अगस्त, सितंबर, अक्टूबर
  • 8/10

अगस्त, सितंबर, अक्टूबर- 2021 में इन तीनों महीने में विवाह के लिए कोई शुभ तिथि उपलब्ध नहीं है.
 

नवंबर में विवाह के शुभ दिन
  • 9/10

नवंबर में विवाह के शुभ दिन- नवंबर के महीने में विवाह के लिए 7 शुभ दिन हैं. इस महीने की शुभ तिथियां 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30 नवंबर हैं.
 

Advertisement
दिसंबर में विवाह के शुभ दिन
  • 10/10

दिसंबर में विवाह के शुभ दिन- 2021 में दिसंबर के महीने में विवाह के लिए 6 शुभ दिन हैं. ये 1, 2, 6, 7 11 और 13 दिसंबर की तिथियां इस साल विवाह के लिए शुभ हैं. 

Advertisement
Advertisement