शिर्डी के साईं बाबा अपन भक्तों की मनोकामनाओं को शीघ्र ही पूर्ण करते हैं. माना जाता है कि अगर 9 गुरुवार तक साईं बाबा का व्रत किया जाए तो मन की हर इच्छा पूरी होता है.
साईं बाबा का व्रत किसी भी शुक्ल और कृष्ण पक्ष की तिथि में गुरुवार के दिन से शुरू किया जा सकता है. इसके अलावा साईं के मंत्रों का जाप आपके जीवन की समस्त दुख और परेशानियां दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं.
ये है 12 मंत्र साईं नाम के...
1. ॐ साईं राम
2. ॐ साईं गुरुवाय नम:
3. सबका मालिक एक है
4. ॐ साईं देवाय नम:
5. ॐ शिर्डी देवाय नम:
6. ॐ समाधिदेवाय नम:
7. ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:
8. ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो साईं प्रचोदयात
9. ॐ अजर अमराय नम:
10. ॐ मालिकाय नम:
11. जय-जय साईं राम
12. ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा.