scorecardresearch
 

Buddha Purnima 2024: आखिर कौन था अंगुलिमाल डाकू? जिसने महात्मा बुद्ध के आगे टेक दिए थे घुटने

Buddha Purnima 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है. गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़ी कई ऐसी कहानियां जो व्यक्ति को जीवन में कुछ न कुछ सिखाती हैं. ऐसा ही एक किस्सा गौतम बुद्ध और अंगुलिमाल डाकू के बीच का है. 

Advertisement
X
अंगुलिमाल डाकू और गौतम बुद्ध
अंगुलिमाल डाकू और गौतम बुद्ध

Buddha Purnima 2024: इस बार बुद्ध पूर्णिमा 23 मई, गुरुवार को पड़ रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है. गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़ी कई ऐसी कहानियां जो व्यक्ति को जीवन में कुछ न कुछ सिखाती हैं. ऐसा ही एक किस्सा गौतम बुद्ध और अंगुलिमाल डाकू के बीच का है. 

Advertisement

एक बार की बात है कि मगध नाम के राज्य में अंगुलिमाल डाकू की दहशत फैली हुई थी. वह लोगों को लूटता था और फिर उनको मार देता था. लोगों को डराने के लिए वह जिसे भी मारता, उसकी एक उंगली काट लेता और उन उंगलियों की माला बनाकर पहनता. इसलिए, उसका नाम अंगुलिमाल पड़ा. गांव के सभी लोग परेशान थे कि कैसे इस डाकू के आतंक से छुटकारा मिले. 

अंगुलिमाल डाकू का आतंक

एक दिन गौतम बुद्ध उस गांव में आए. गांव के लोग उनकी आवभगत करने लगे. गौतम बुद्ध ने देखा कि गांव के लोगों में किसी बात को लेकर दहशत फैली है! तब गौतम बुद्ध ने गांव वालों से इसका कारण पूछा- ये सुनते ही गांव वालों ने अंगुलिमाल के आतंक का पूरा किस्सा उन्हें सुनाया.

अगले ही दिन गौतम बुद्ध जंगल की तरफ निकल गए, गांव वालों ने उन्हें बहुत रोका पर वो नहीं माने. बुद्ध को आते देख अंगुलिमाल डाकू हाथों में तलवार लेकर खड़ा हो गया, पर बुद्ध उसकी गुफा के सामने से निकल गए, उन्होंने पलटकर भी नहीं देखा. अंगुलिमाल डाकू उनके पीछे दौड़ा, पर दिव्य प्रभाव के कारण वो बुद्ध को पकड़ नहीं पा रहा था.

Advertisement

अंगुलिमाल डाकू और गौतम बुद्ध की मुलाकात

थक हार कर उसने कहा- “रुको”. बुद्ध रुक गए और मुस्कुराकर बोले- मैं तो कब का रुक गया पर तुम कब ये हिंसा रोकोगे. अंगुलिमाल ने कहा- सन्यासी तुम्हें मुझसे डर नहीं लगता. सारा मगध मुझसे डरता है. तुम्हारे पास जो भी चीजें है निकाल दो वरना, जान से हाथ धो बैठोगे. मैं इस राज्य का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हूं. बुद्ध जरा भी नहीं घबराए और बोले- मैं ये कैसे मान लूं कि तुम ही इस राज्य के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हो. तुम्हें ये साबित करके दिखाना होगा.

अंगुलिमाल बोला बताओ- “कैसे साबित करना होगा?”. बुद्ध ने कहा- “तुम उस पेड़ से दस पत्तियां तोड़ कर लाओ”. अंगुलिमाल ने कहा- बस इतनी सी बात, “मैं तो पूरा पेड़ उखाड़ सकता हूं”. अंगुलिमाल ने दस पत्तियां तोड़कर ला दीं. बुद्ध ने कहा- अब इन पत्तियों को वापस पेड़ पर जाकर लगा दो.

अंगुलिमाल ने हैरान होकर कहा- टूटे हुए पत्ते कहीं वापस लगते हैं क्या ? तो बुद्ध बोले – जब तुम इतनी छोटी सी चीज को वापस नहीं जोड़ सकते तो तुम सबसे शक्तिशाली कैसे हुए ?

अंगुलिमाल डाकू बना संन्यासी

यदि तुम किसी चीज को जोड़ नहीं सकते तो कम से कम उसे तोड़ो मत, यदि किसी को जीवन नहीं दे सकते तो उसे मृत्यु देने का भी तुम्हें कोई अधिकार नहीं है. ये सुनकर अंगुलिमाल को अपनी गलती का एहसास हो गया. और वह बुद्ध का शिष्य बन गया. और उसी गांव में रहकर लोगों की सेवा करने लगा. आगे चलकर यही अंगुलिमाल बहुत बड़ा संन्यासी बना और अहिंसका के नाम से प्रसिद्ध हुआ. इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि कोई भी इंसान कितना ही बुरा क्यों न हो, वह बदल सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement