scorecardresearch
 

राशि के अनुसार मंत्र जाप करने से मिलेगी सफलता...

ज्योतिष में ही समस्या का हल मौजूद है, बस जरूरत है उसे सही ढंग से जीवन में अपनाने की. अगर आपकी लाख कोशि‍शों के बा भी आपको किसी भी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो इन मंत्रों का जाप करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है...

Advertisement
X
राशि के अनुसार करें मंत्रों का जाप
राशि के अनुसार करें मंत्रों का जाप

Advertisement

अक्सर देखा गया है कि कई लोग भगवान की उपासना और पूजा-पाठ पूरे मन से करते हैं लेकिन उन्हें उसका फल नहीं मिलता. अगर आपके जीवन की बाधाएं और कष्ट खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं तो आप अपनी राशि के अनुसार मंत्रों का जाप करें और फिर देखें इसका चमत्कार.

ज्योतिष के जानकारों की मानें तो राशि के अनुसार मंत्र जाप करने से व्यक्ति को शीघ्र सफलता मिलती है और वह हर प्रकार के संकट से मुक्त हो जाता है. घर में आर्थिक रूप से संपन्नता आने लगती है.

राशि के अनुसार मंत्र

मेष: ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीनारायण नम:

वृषभ: ॐ गौपालायै उत्तर ध्वजाय नम:

मिथुन: ॐ क्लीं कृष्णायै नम:

कर्क: ॐ हिरण्यगर्भायै अव्यक्त रूपिणे नम:

सिंह: ॐ क्लीं ब्रह्मणे जगदधारायै नम:

कन्या: ॐ नमो प्रीं पीताम्बरायै नम:

तुला: ॐ तत्व निरंजनाय तारक रामायै नम:

Advertisement

वृश्चिक: ॐ नारायणाय सुरसिंहायै नम:

धनु: ॐ श्रीं देवकीकृष्णाय ऊर्ध्वषंतायै नम:

मकर: ॐ श्रीं वत्सलायै नम: कुंभ : ॐ श्रीं उपेन्द्रायै अच्युताय नम:

मीन: ॐ क्लीं उद्‍धृताय उद्धारिणे नम:

Advertisement
Advertisement